मेरे गाँव के लोग।
— Wednesday, 28th April 2021शीर्षक : मेरे गांव के लोग
मेरे गांव के लोग
आजकल बहुत व्यस्त हैं ।
दिनभर करते हैं काम,
शाम को दारू पीकर मस्त हैं ।।
आजकल बहुत मिल जाती है,
इनको बिन खर्चे कोई दाम,
सुबह से संध्या तक हो चकल्लस,
हुआ तिमर लग जाएं ज़ाम ।।
यहां सभी को लगता है,
बस अपना पलड़ा ही भारी है ।
बिन पिए रहते गुटबाजी में,
पी लें तो सबसे गहरी यारी है ।
शिक्षा,सड़क और स्वास्थ्य की,
इन्हे तनिक न चिंता भाती है,
खुमार चढ़ा है दारू पीने का
जोकि नित समय से इन्हे मिल जाती है ।
गांव के बच्चे हुए लफंगे,
बिन गाली ये बात करें ना,
मां - बहन - बेटी व बुजुर्गों की,
सम्मान व इज्जत का ख़्याल करें ना ।
देख हाल अपनी बस्ती का,
आघात गुज़ारिश करता है,
वोट और बेटी की खातिर,
अपने उसूलों पर ही चलता है ।
✒️✒️✒️✒️
आर एस आघात
About Author
संवाददाता
Related Articles
-
-
मेरे गाँव के लोग।
April 28, 2021 -
लेख : एक समस्या ऐसी भी।
April 30, 2021 -
कोरोना से बचाव के उपाय।
May 1, 2021 -
-
राजनीति
वीर बाल दिवस संगोष्ठी पर बाबा जोरावर और बाबा फतेह सिंह के बलिदान को किया याद
— December 21, 2024गाजियाबाद। भाजपा महानगर द्वारा वीर बाल दिवस के तहत विजय नगर स्थित रोज वैल पब्लिक स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर…
-
भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश रास्ट्रीय महामंत्री पहुंचे गाज़ियाबाद
— December 10, 2024भारतीय जनता पार्टी…
विशेष
-
आग लगने से 5 हजार मुर्गिया जिन्दा जली
— February 9, 2023हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुहारी…
-
बुढ़ाना में 24 फरवरी को आयेंगी कई हस्तियां जो चिकित्सा कैंप और नारी शक्ति मिशन गोष्ठी सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल।
— February 17, 2021आगामी 24 फरवरी को कस्बा बुढ़ाना में…
-
निजी और सरकारी स्कूल सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन नहीं कर रहे फॉलो, छात्राओं की सुरक्षा रामभरोसे
— August 12, 2018प्रदेश में सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ाई कर रही छात्राओं की सुरक्षा रामभरोसे…