
सेवा पखवाड़ा में दिव्यांग एवं विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान
— Saturday, 27th September 2025सेवा पखवाड़ा में दिव्यांग एवं विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान
विधायक अजीत पाल त्यागी ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
गाज़ियाबाद।
भारतीय जनता पार्टी महानगर गाज़ियाबाद द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस उपलक्ष्य में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार, राजनगर में दिव्यांग एवं विशिष्ट व्यक्तियों के सम्मान हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अजीत पाल त्यागी ने किया। इस अवसर पर भाजपा संगठन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि “सेवा पखवाड़ा हमें यह प्रेरणा देता है कि हम समाज के जरूरतमंद वर्गों के साथ खड़े हों और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ें।”
भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि “भाजपा का उद्देश्य सेवा को समाज की मूल भावना बनाना है और हर नागरिक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण है।”
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि “दिव्यांगजन राष्ट्र की शक्ति हैं। उन्हें सहयोग और सम्मान देकर ही समावेशी विकास संभव है।”
इस अवसर पर दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, छड़ी, श्रवण मशीन सहित सहायक उपकरण वितरित किए गए।
कार्यक्रम में महामंत्री राजेश त्यागी,पप्पू पहलवान, गोपाल अग्रवाल, बॉबी त्यागी, प्रदीप चौधरी, कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र यादव, ललित कश्यप, नीरज त्यागी, बलराम रावल, तरुण शर्मा, राहुल तोमर, पंकज भारद्वाज, गुंजन शर्मा , बीएल गौतम सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।