बुढ़ाना में 24 फरवरी को आयेंगी कई हस्तियां जो चिकित्सा कैंप और नारी शक्ति मिशन गोष्ठी सहित कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल।

आगामी 24 फरवरी को कस्बा बुढ़ाना में होने वाले कई कार्यक्रमों में कई हस्तियां शामिल होंगी। बताया जाता है कि आगामी 24 फरवरी को देश की सबसे बडी तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा, भारतीय मोदी आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मित्र डॉक्टर राजीव आहूजा, एक्ट्रेस ख्याति रघुवंशी, सुपर मॉडल सना शाह, फिल्म डायरेक्टर रिखम सोनी और हैंगओवर नाइट्स पार्टी के एमडी साहिल सौंधी बुढ़ाना आयेंगे। 


ये जानकारी फल व्यवसायी सलीम कुरैशी ने दी। सबसे पहले सभी अतिथिगण सिक्योर लाइफ पॉली क्लीनिक पर लगने वाले ह्रदय रोग जांच शिविर में शामिल होंगे। यहां पर शिविर का उद्घाटन जेलर दीपक शर्मा द्वारा फीता काटकर किया जायेगा। इसके बाद सभी अतिथिगण एसडी गर्ल्स पीजी कॉलेज में आयोजित नारी सशक्तिकरण विषय पर सैंकड़ों छात्राओं को आत्मसुरक्षा के टिप्स देंगे। यहां पर डॉक्टर राजीव आहूजा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके करेंगे। इसके बाद सभी अतिथि फिल्म स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के निर्माणाधीन माटी फूड्स का अवलोकन करेंगे। इसके बाद नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्थित वजीरा ट्रेवल्स के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत हाजी कफील सिद्दीकी के आवास पर किया जायेगा। इसके बाद सभी अतिथिगण फ़ैज़ गार्डन में आयोजित हिंदू मुस्लिम एकता की एक मीटिंग में भाग लेंगे। इससे पूर्व सभी अतिथिगण न्याय मंच के वाइस चेयरमैन साजिद जाफरी के आवास पर लंच करेंगे। उसके बाद सभी अतिथिगण अपने अपने गंतव्यों के लिए रवाना होंगे।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook