हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और लोनी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिंग परीक्षण करने वाले नर्सिंग होम को किया सील

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार रात लोनी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बॉर्डर थाना क्षेत्र की पाइप लाइन मार्ग स्थित निजी अस्पताल पर छापा मारा। टीम ने सेंटर संचालक को अल्ट्रसाउंड कर भ्रूण का लिंग परीक्षण करते रंगे हाथों धर दबोचा। करीब पांच घंटे तक चली छापेमारी में टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन, 15हजार रुपये, भ्रूण हत्या के औजार जब्त कर सेंटर को सील कर दिया है। टीम ने निजी अस्पताल के संचालक डॉ सतेंद्र को भ्रूण लिंग की जांच करने और उसके साथी  मेडिकल स्टोर संचालक को अवैध दवाई बेचने के आरोप में हिरासत में लिया है। लोनी बॉर्डर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार  यहां  निजी अस्पताल में महिलाओं को लाया जाता था। जिनसे भ्रूण परीक्षण के बाद भ्रूण हत्या के नाम पर 15 हजार रुपये वसूले जाते थे। स्थानीय गर्भवती महिला की नहीं होती थी जांच।संचालक ने निजी अस्पताल पर कोई भी बोर्ड या बैनर नहीं लगाया था। आस पास के लोगों ने बताया कि यहां आने वाले लोग अजनबी होते थे। पूछताछ के दौरान सेंटर संचालक ने बताया कि अधिकतर महिलाएं हरियाणा, पंजाब, दिल्ली से जांच कराने आती थीं। मामले का पर्दाफाश होने के डर से स्थानीय महिलाओं की जांच नहीं की जाती थी।
हरियाणा की गठित स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने रविवार को लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल पर छापामारी कर चिकित्सक को लिंग जांच करते धरा है। टीम ने एकगर्भवती महिला को ग्राहक बनाकर भेजा था। मामले में लोनी की एक दाई और दो व्यक्ति  को भी संलिप्त पाया गया। टीम ने लिंग जांच के लिए दी जाने वाली रकम भी बरामद की, जबकि जांच में प्रयोग होने वाली अल्ट्रासाउंड मशीन को भी सील कर दिया गया। हरियाणा से आई टीम ने छापामारी की सूचना गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग को भी बाद में दी। उसके बाद क्षेत्र की स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

दरअसल हुआ यूं कि डॉक्टर ने कोडवर्ड की भाषा में उसे बताया जय माता दी जिसका अर्थ था कन्या भ्रूण का होना सांकेतिक इशारा मिलते ही महिला ने टीम को सूचित कर दिया हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल वहां पहुंच गई और रंगे हाथों डॉक्टर को धर दबोचा इसके बाद अस्पताल में सनसनी फैल गई और कुछ डॉक्टर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोनी गाजियाबाद की स्वास्थ्य विभाग की टीम को और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी इसके बाद तत्काल लोनी कि स्वास्थ्य विभाग टीम और प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचे जहां पर  हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ राखी डॉक्टर हरीश डॉक्टर हरजिंदर सीएमओ गाजियाबाद सुनील त्यागी लोनी से सुनील  व छोटेलाल  अन्य से स्वास्थ्य कर्मी व नायब तहसीलदार ने जांच कर बरामद कन्या भ्रूण हत्या के अवशेषों के आधार पर नर्सिंग होम के संचालक और उनके साथी के खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज  कर नर्सिंग होम को सील कर दिया गया

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook