ग़ाज़ियाबाद पुलिस वाह जी वाह सबसे तेज़ सबसे बड़ा ख़ुलासा
— Thursday, 1st August 2019ग़ाज़ियाबाद कविनगर क्षेत्र में कांवड़ मेले के दौरान 27 जुलाई को व्यापारी अंकुश बंसल के घर हुई सबसे बड़ी चोरी की वारदात का आज ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने खुलासा कर दिया इस बड़ी वारदात के खुलासे पर जहां एडीजी प्रशांत कुमार ने खुलासा करने वाली टीम को 50हज़ार का इनाम दिया वहीं एसएसपी ग़ाज़ियाबाद ने भी 25 हज़ार का इनाम पुलिस टीम को दिया। आपको बता दें कि एक हाई प्रोफाइल चोरी का यह मामला 27 जुलाई का है जब पेशे से व्यापारी कविनगर निवासी अंकुश बंसल अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक होटल में परिवार समेत खाना खाने गया थे इसी दौरान कुछ चोरो ने उनके घर से तकरीबन 1 करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दे डाला चोरी की यह पूरी रकम नगदी के साथ अन्य सामान को मिलाकर बताई गई थी जिस मामले आज पुलिस ने खुलासा करते हुए ड्राइवर समेत 3 अन्य लोगो को गिरफ्तार कर लिया