14 फरवरी मातृ पितृ पूजन दिवस का किया गया भव्य आयोजन

रविवार को श्री योग वेदांत सेवा समिति लोनी द्वारा इंद्रापुरी बस स्टैंड हंस हीरो शोरुम के सामने भव्य स्तर पर मातृ पितृ आचार्य पूजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे हनुमान कृपा पात्र सुंदर काण्ड वाचक  रसराज  महाराज द्वारा ज्योति प्रवजलित कर किया गया। वीर हनुमान जी की माता पिता के प्रति भक्ति को सुंदर गायन के द्वारा लोगो को बताया ।कार्यक्रम में श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष ओमपाल त्यागी एवं समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत संत श्री आसाराम बापू के द्वारा अपने भारतीय संस्कृति को विश्व स्तर पर आसीन करने के लिए 2006 में की गई थी। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों एवं बड़ो ने अपने अपने माता पिता को तिलक कर धूप दीप से आरती कर चरण स्पर्श करते हुए भगवान गणेश जी की तरह परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त किया माता पिता ने भी उनके सर पर हाथ रख कर उज्ववल भविष्य की शुभकामनाएं आशिर्वाद दिया,


इस श्रद्धा प्रेम के अवसर पर कइयों की आँखे भाव से भर आईं सभी ने अपने माता पिता की सेवा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा लोनी नगर पालिका चेयरमैन  रंजीता धामा ने कार्यक्रम की खूब सराहना करते हुए प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को सभी स्कूल कालिजों में भी वेलेंटाइन डे जैसे पश्चात कल्चर को ना मनाने का आह्वान कर माता पिता पूजन दिवस मनाने को कहा। साथ ही भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर परमेन्द्र जांगड़ा,ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री योगेन्द्र मावी, भाजपा नेता पंडित ललित शर्मा,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, भाजपा नेता ईश्वर मावी,जिला मंत्री अजय गर्ग, सुदेश भारद्वाज,व्यापार मंडल अध्यक्ष रत्न सिंह भाटी,स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र वाल्मीकि,धर्मेंद्र त्यागी, परवीन शर्मा,श्री योग वेदांत सेवा समिति के सोनू शर्मा, कैलाश शर्मा, नरेश वर्मा, डॉक्टर रविश शर्मा, शोकिन्द्र, राजीव, सुनिल गुप्ता, अनुज जैन, आदि उपस्थित रहे।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook