2019 लोकसभा चुनाव मिलकर लड़े या नहीं, ममता यूपीए के साथ ही खड़ी होंगी: जयराम रमेश
— Sunday, 12th August 2018कांग्रेसी नेता जयराम रमेश को भरोसा है कि 2019 में ममता बैनर्जी यूपीए के साथ ही रहेंगी। इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वे लोकसभा चुनाव कांग्रेस और सहयोगी दलों के साथ मिलकर लड़े या नहीं। जयराम ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले या बाद में ममता यूपीए के साथ ही खड़ी होंगी।
एक खास बातचीत में शनिवार को जयराम रमेश ने कहा, कांग्रेस पार्टी ऐसे सभी दलों को अपने साथ ला रही है जो देश हित में काम करना चाहते हैं। इसके लिए हमें सफलता भी मिल रही है। राज्यसभा के उपसभापति चुनाव में विपक्षी दलों का एक न हो पाने के सवाल पर जयराम ने कहा, यह बात कोई मायने नहीं रखती। शिव सेना और अकाली दल के सांसदों को एक नहीं, बल्कि कई बार फोन किए गए। यूपीए की सबसे बड़ी सफलता है कि सपा और बसपा का साथ आना। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट भी भाजपा के खिलाफ यूपीए के साथ खड़े हैं।
ममता बनर्जी द्वारा अपने दम पर चुनाव लड़ने की बात करने के बारे में जयराम ने कहा, इसका गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह तय है कि ममता बनर्जी किसी भी सूरत में भाजपा व उसके सहयोगी दलों के साथ नहीं जाएंगी। वे लोकसभा चुनाव से पहले या बाद में यूपीए का ही समर्थन करेंगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल में फिलहाल लोकसभा की 42 सीटों में से 34 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है। सीपीआई व भाजपा के पास दो-दो, जबकि कांग्रेस पार्टी के खाते में चार सीटें हैं।