गाजियाबाद के रहने वाले 10 साल के बच्चे ने सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने वाला डिवाइस बनाया।
— Thursday, 15th October 2020पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे में ये बात सभी को पता है। कि अगर हम किसी के पास जाएंगे तो हमें कोरोना होने का खतरा बढ़ है। तो इसी बात को सोचते हुए गाजियाबाद के रहने वाले एक छोटे से बच्चे ने एक ऐसा डिवाइस बनाना बनाया है जिसके देखते है आप भी चोक जायेगे। एक ऐसा डिवाइस जो आपको हमेशा सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने में आपकी सहायता करेंगे।
गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में रहने वाले ध्रुव शर्मा कक्षा 6 में पढ़ते हैं। उनकी महज उम्र 10 साल है। मात्र 10 साल की उम्र में ध्रुव मीडिया में पहले से छाए हुए हैं।इससे पहले भी ध्रुव शर्मा श्रीलंका में आयोजित योगा की प्रतियोगिता में अपना कमाल दिखा चुके हैं। जिसके चलते स्कूल और उसके आस पड़ोस के लोग भी योग सीखने आते हैं।
चलिए अब आपके इंतजार को खत्म करते हुए आपको बताते हैं. कि आखिरकार ध्रुव शर्मा ने ऐसी कौन सी डिवाइस बनाई है जो आपके सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने में कारगर साबित हो सकती है।
दरअसल ध्रुव शर्मा के स्कूल में एक साइंस प्रोजेक्ट एग्जीबिशन होना था जिसमें ध्रुव शर्मा को एक्टिवेशन में भाग लेने का मन किया। जिसके बाद उन्होंने कुछ अलग करने की ठानी और बना डाली सोशल डिस्टेंस को मेंटेन रखने वाली डिवाइस।
ध्रुव शर्मा बताते है कि उन्होंने रोबोटिक्स में कोर्स भी किया है। जिसके वजह से उन्हें सेंसर की इतनी सी उम्र में अच्छी खासी जानकारी थी।
ध्रुव शर्मा को डिवाइस बनाने में महज 3 से 4 दिन का समय लगा। जिसमे लगभग ₹800 खर्चा आया।
इसको लगाने से किसी को भी कोई करंट नहीं लगेगा।और कोई परेशानी नहीं होगी। इसको हम आराम से पॉकेट में भी रख सकते हैं। यह बहुत हल्का है। इसको हम कैसे भी अपने पास रख सकते हैं। मेट्रो में लेकर जा सकते हैं। मार्केट में लेकर जा सकते हैं।