शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर करने में जोनल प्रभारी, बखूबी निभा रहे हैं जिम्मेदारी- नगर आयुक्त
— Monday, 29th January 2024गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने की तैयारी चल रही है जिसमें विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार कार्यवाही तेज चल रही है जोनबार सफाई व्यवस्था बेहतर की जा रही है स्वास्थ्य की टीम के साथ जोनल प्रभारी भी लगे हुए हैं मुख्य मार्ग मुख्य चौराहा के साथ-साथ गलियों में भी सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा हैl
नियमित प्रातः कालीन सफाई व्यवस्था को बेहतर किए जाने पर शहर निवासियों द्वारा भी गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों की सरहाना की गई है व्यापारियों द्वारा भी नगर निगम का सहयोग किया जा रहा हैl
नालों की सफाई, मुख्य चौराहा की सफाई, नियमित गलियों की सफाई, पार्कों की सफाई, सार्वजनिक शौचालय की सफाई, का जायजा जोनल प्रभारी ले रहे हैं, इसी के साथ सफाई मित्रों की अटेंडेंस भी देख रहे हैंl नगर आयुक्त द्वारा प्रतिदिन किया जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग खुद की जा रही है, सेकेंडरी पॉइंट से भी नियमित कूड़ा उठ रहा है तथा कचरा निस्तारण को लेकर चल रहे कार्यों में भी तेजी लाई जा रही है जन जागरूकता के साथ-साथ शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जा रहा है कई सामाजिक संस्थाएं भी निगम का सहयोग कर रही है जो की सराहनीय हैंl