आई टी एस मोहन नगर ग़ज़िआबाद में " यंग टैलेंट हंट -2023 " का आयोजन
— Thursday, 23rd March 2023आई टी एस मोहन नगर ग़ज़िआबाद में अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी " यंग टैलेंट हंट -2023" प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आयोजन दिनांक 24 मार्च , 2023 को संपन्न किया जायेगा ।
इस फिनाले की शुरुआत सन 2013 से की गयी तथा हरेक साल अनवरत रूप से आई टी इस मोहन नगर द्वारा इसका आयोजन किया जाता है। प्रोग्राम की शुरुआत उद्घाटन सत्र से की जाएगी। मि राजीव भदौरिया, मैनेजिंग पार्टनर , इबुलीएंट, ग्लोबल स्पीकर, मेंटर एंड एक्जीक्यूटिव कोच द्वारा विधिवत् दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा ।
इस प्रतियोगिता में दिल्ली एन सी आर एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों ( लखनऊ, दिल्ली , बागपत , रोहतक, जयपुर, मेरठ, हापुड़ , इलाहाबाद, दादरी और बुलंदशहर ) के शिक्षण संस्थानों से 2000 से भी अधिक प्रतिभागियों ने प्रारंभिक राउंड में भाग लिया जिसमे से 400 प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले के फाइनल राउंड के लिए चयन किया गया।
ग्रैंड फिनाले की समाप्ति पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही सर्टिफिकेशन ऑफ़ अप्रेसिएसन प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।