योगगुरु राकेश शर्मा ने 150 बच्चों को योग यम नियम आसन प्राणायाम प्रत्याहार धारणा व ध्यान समाधि को सरल भाषा में समझाकर योग के महत्व की व्याख्या की

गाजियाबाद : रोटरी क्लब आफ साहिबाबाद के तत्वावधान में आज सोमवार दिनांक 17 जुलाई 2023 को नवयुग विद्यापीठ इंटर कालेज, सदरपुर,गाजियाबाद के प्रांगण में 150 बच्चों को योग शिक्षा,योग आसन व यज्ञ का आयोजन मुख्य अतिथि योग गुरु राकेश शर्मा के संचालन में किया गया। योग और यज्ञ के पश्चात स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों ने 51 पेड वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ रोपित किए। योगगुरु राकेश शर्मा ने योग यम नियम आसन प्राणायाम प्रत्याहार धारणा ध्यान समाधि को सरल भाषा में बच्चों को समझा कर योग के महत्व की व्याख्या की । उन्होंने श्रेष्ठतम कर्म यज्ञ के महत्व की वैज्ञानिक आधार पर उपयोगिता सिद्ध कर यज्ञ कर पर्यावरण को शुद्ध करना अनिवार्य बताया ।

   उन्होंने कहा कि वृक्षों को मित्र बनाए और बच्चों को जन्मदिन पर वृक्षारोपण करने की प्रेरणा दें। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें फल, औषधि और छाया देते हैं और वर्षा को बरसने के लिए बादलों को प्रेरित करते हैं जिससे पृथ्वी पर हरियाली होती है और जीव जन्तुओं को भोजन उपलब्ध होता है। अतः हमें अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करने चाहिए।
     तत्पश्चात रोटरी क्लब आफ साहिबाबाद के पूर्व प्रधान रो.अरूण अग्रवाल द्वारा 200 पुस्तकें स्कूल पुस्तकालय को भेंट की गयी। इस अवसर पर रोटरी मंडल 3012 के सहायक मंडलाध्यक्ष रो.संदीप मिगलानी , रोटरी क्लब साहिबाबाद की प्रधान रो.पूजा गुप्ता, कोषाध्यक्ष रो. विभू सिंह, पूर्व प्रधान रो.अरूणअग्रवाल,दास निर्मल, आशीष,अरूण शर्मा व क्लब के सदस्य रो. तारू अग्रवाल , रो. वीरेंद्र सिंह व वीना शर्मा उपस्थित थे। स्कूल की ओर से स्कूल के प्रबंधक आचार्य इन्द्र देव वर्मा, प्राइमरी कक्षाओं के प्रिंसिपल नवनीत कुमार व सीनियर सेक्शन की प्रिंसिपल डॉ. गौरी शर्मा , अध्यापक गण व 300 बच्चों ने कार्यक्रम में भागीदारी की।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook