यशोदा मेडिसिटी ने इंदिरापुरम में मेगा पल्मोनोलॉजी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

यशोदा मेडिसिटी, इंदिरापुरम ने रविवार को मेगा पल्मोनोलॉजी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया। शिविर में फेफड़ों की शुरुआती जांच, विशेषज्ञ परामर्श और सांस की सेहत पर जागरूकता एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गई। आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।


शिविर में वरिष्ठ पल्मोनोलॉजी विशेषज्ञ—डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. के.के. पांडे, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. अंकित भाटिया और डॉ. शेखर वर्शने—ने सेवाएँ दीं। 
इसी संदर्भ में, यशोदा इंस्टिट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी मेडिसिन एंड इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी विशेष रूप से फेफड़ों और स्लीप डिसऑर्डर्स के लिए व्यापक एवं विशेषज्ञ देखभाल प्रदान करता है।यहाँ अस्थमा, COPD, फेफड़ों के इंफेक्शन, इंटरस्टिशियल लंग डिज़ीज, टीबी और स्लीप एपनिया जैसी बीमारियों का सटीक निदान और प्रभावी उपचार उपलब्ध है।संस्थान में Advanced PFT with Bodybox, Cardio-Pulmonary Exercise Testing, Advanced Bronchoscopy, EBUS, Thoracoscopy, Cryotherapy और Therapeutic Airway Procedures जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं।

डॉ. पी.एन. अरोड़ा, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, यशोदा मेडिसिटी ने कहा, “सांस की सेहत बहुत महत्वपूर्ण है। समय पर जांच और रोकथाम गंभीर समस्याओं से बचा सकती है। हमारा यह पल्मोनोलॉजी शिविर लोगों तक विशेषज्ञ देखभाल और जागरूकता पहुँचाने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।”

डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा, “जब लोग समय रहते फेफड़ों की जांच कराते हैं, तो गंभीर समस्याओं से बचने की संभावना सबसे अधिक होती है। आज की भागीदारी यह दर्शाती है कि लोग अपनी सेहत के प्रति अधिक सजग हो रहे हैं।”

डॉ. के.के. पांडे ने कहा, “बढ़ती प्रदूषण और जीवनशैली की चुनौतियों के बीच जागरूकता और नियमित जांच बहुत जरूरी है। ऐसे शिविर लोगों को ज्ञान और रोकथाम से लैस करते हैं ताकि वे अपने फेफड़ों की सुरक्षा कर सकें।”

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook