खेकड़ा में यादव महासभा बागपत ने किया भव्य सम्मान समारोह का आयोजन
— Sunday, 27th October 2024खेकड़ा बसी रोड़ पर स्थित देव कृष्णा सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल खेकड़ा में यादव महासभा बागपत का वार्षिक सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। यादव महासभा बागपत के तत्वाधान में वार्षिक सम्मेलन व प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारम्भ कार्यक्रम के अध्यक्ष डा बीएस यादव व मुख्य अतिथि भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और सरस्वती माता व भगवान श्री कृष्ण जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। यादव महासभा बागपत ने हाईस्कूल व इण्टर कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले वर्ष 2023 व वर्ष 2024 के मेधावी विद्यार्थियों को माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। महासभा के सचिव राजेन्द्र यादव द्वारा सभी अतिथियों व उपस्थित सदस्यों व बच्चों का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र यादव, जगपाल यादव, जितेन्द्र यादव, विजयपाल यादव आदि वक्ताओं ने दहेजप्रथा, नशा, मृत्युभोज जैसी समाज में फैली कुरीतियों को पूर्ण रूप से बन्द करने का आहवान किया। अपने बच्चों की बिना दहेज शादी करने पर खेकड़ा निवासी रमेश यादव व राममेहर यादव को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। खेकड़ा नगर पालिका परिषद में वार्ड नम्बर दो से बबीता यादव और वार्ड नम्बर नौ से राखी यादव को विजयी होने पर सम्मानित किया गया। वंश यादव को भाला फेंक में स्वर्ण पदक लाने के लिए, सचिन यादव को नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में यश यादव सहवानपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में यादव समाज को गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। यादव महासभा बागपत के अध्यक्ष आनन्द यादव ने सम्मान समारोह में आये अतिथियों सहित सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन यादव महासभा बागपत के संरक्षक विजयपाल यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर फुलैरा गांव के पूर्व प्रधान चमनसिंह यादव, सुरेन्द्र यादव गौना, विरेन्द्र यादव, जगपाल यादव, राजेश यादव, खेकड़ा के पूर्व सभासद राजेन्द्र यादव, एड़वोकेट गजेन्द्र बली, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, धर्मवीर सिंह, सरदार सिंह यादव एड़वोकेट, सोनू यादव, विपिन यादव, मूलचन्द यादव, राजेन्द्र यादव, सुखवीर सिंह यादव, संजीव यादव, अनुज यादव, चौधरी हरपाल यादव, किशन चन्द, सुरेश चन्द, जयपाल यादव, अनिल यादव, मानसिंह यादव, राजकुमार यादव, राममेहर यादव, चन्द्रपाल यादव, मोहर सिंह यादव, सुरेन्द्र यादव, सूर्य प्रकाश यादव, आशु यादव सहित सैंकड़ों की संख्या में यादव समाज के लोग उपस्थित थे।