वर्ल्ड रिकार्ड धारक सुमित तोमर का बिजरौल में हुआ भव्य स्वागत

- विश्व की सबसे लम्बी नो हैंड़स व्हीली का रिकार्ड बना सुमित तोमर ने किया गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज

- सुमित तोमर ने परिवार, गांव व देश को विश्वभर में गौरवान्वित किया है, मुझे सुमित पर गर्व है - रमेश फौजी

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करने के उपरान्त भारतीय सेना में कार्यरत बिजरौल निवासी सुमित तोमर के घर आगमन पर बिजरौल गांव के ग्रामवासियों और जनपद बागपत की विभिन्न खापों के अध्यक्षों द्वारा सुमित का फूल माला पहनाकर, चादर ओढ़ाकर व गुलदस्ता भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। सर्वप्रथम सुमित ने 1857 की क्रांति के महानायक वीर शहीद बाबा शाहमल जी के स्मारक पर जाकर उनको नमन किया। इसके उपरान्त ढ़ोल-नगाड़ो के साथ सुमित तोमर का रोड शो निकाला गया। जो गांव के विभिन्न मार्गो से होता हुआ उनके निवास पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में वक्ताओं ने 1857 की क्रांति के महानायक बाबा शाहमल को याद किया। बताया कि सुमित तोमर बाबा शाहमल की आठवीं पीढ़ी से आते है। सुमित तोमर ने विश्व की सबसे लम्बी नो हैंड़स व्हीली का नया रिकार्ड बनाया और बाईक पर खड़े-खड़े और बिना हैंड़ल पकड़े लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय की। बताया कि बेसिक हैंड़स फ्री व्हीली में राईडर सीट पर बैठकर बिना हैंड़ल पकड़े दूरी तय करता है, जबकि सुमित तोमर ने फुटरेस्ट पर खड़े होकर बाईक का बिना हैंड़ल पकड़े लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय की। सुुमित तोमर ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों, गुरूओं, सहयोगियों और शुभचिंतको को दिया। कहा कि वह वीर शहीद बाबा शाहमल जी के महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए उनके दिखाये रास्ते पर चलकर देश की सेवा करने का प्रयास कर रहे है। सुमित तोमर के पिता, पूर्व कमांडो व 1857 की क्रांति के महानायक बाबा शाहमल के वंशज रमेश फौजी ने कहा कि सुमित तोमर ने परिवार, गांव व देश को विश्वभर में गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर जनपद भर की विभिन्न खापों के अध्यक्षों के साथ-साथ बलवीर सिंह तोमर, रामकुमार तोमर, सुरेश तोमर, देवेन्द्र सिंह, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, केपी सिंह सांगवान सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook