बागपत में धूमधाम के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस 

जनपद बागपत में विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्व पर्यावरण दिवस पर खेकड़ा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद बागपत के प्रमुख जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, प्रशासनिक व पुलिस विभाग के लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी बागपत जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला और लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने को कहा। जिला पंचायत सदस्य संजय डीलर निबाली ने वार्ता के दौरान बताया कि पृथ्वी पर पर्यावरण दिन-प्रतिदिन प्रदूषित होता जा रहा है जो चिंता का विषय है। कहा कि हम सभी को स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूक होना होगा और ऐसे कदम उठाने होंगे जिससे पर्यावरण को भविष्य में कोई नुकसान हमारी और से ना पहुॅंचे। दूरसंचार विभाग भारत सरकार के सलाहकार प्रदीप बली ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पेड़-पौधे लगाने का आहवान किया। सर्वोदय परिवार के हरेन्द्र पंवार ने स्वच्छ पर्यावरण के लिए सीएनजी आदि गैसों से चलने वाले वाहनों को प्राथमिकता देने की बात कही। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बागपत डॉ मोनिका गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण मानव के स्वस्थ जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। कहा कि अगर हम पर्यावरण को प्रदूषित करेंगें तो निसंदेह इसका हमारे स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पडेगा। युवा पर्यावरणविद् नितिश भारद्वाज ने लोगों से प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने को कहा। प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार एवं नेशनल अवार्डी विपुल जैन ने पर्यावरण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले हरित प्राण ट्रस्ट बड़ौत व उसके संस्थापक डॉ दिनेश बंसल सहित पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाली समस्त संस्थाओं की प्रशंसा की। समाजसेवी विपिन महेश्वरी ने लोगों से खेती में यूरिया आदि के स्थान पर जैविक खाद व गोबर की खाद का इस्तेमाल करने व प्लास्टिक बैग की जगह कपडे का बैग इस्तेमाल करने का आहवान किया। इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को पौधे भेंट कर विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी और पौधों के साथ सेल्फी ली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों द्वारा पौधारोपण किया गया।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook