विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई।
— Thursday, 4th March 2021जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर वन विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई मानव वन्य जीव द्वन्द के समाधान में प्रयुक्त होने वाले विशेष उपकरणों का प्रदर्शन किया गया सामाजिक वानिकी प्रभाग, गाजियाबाद के अन्तर्गत “मानव वन्य जीव द्वन्द" विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी।
जनपद गाजियाबाद में पूर्व में “मानव वन्य जीव द्वन्द" की घटित घटनाओं के दृष्टिगत उक्त महत्वपूर्ण विषय पर विषय विशेषज्ञ के रूप में डा0 जॉयदीप बोस, एसोसिएट्स डायरेक्टर एण्ड लीड प्रोटेक्शन , वाईल्ड लाईफ एण्ड हैबिटेट्स डिवीजन , डब्ल्यू0 डब्ल्यू0 एफ0 इण्डिया, ऑर्गेनाइजेशन नई दिल्ली द्वारा “ मानव वन्य जीव द्वन्द " पर तकनीकी जानकारी दी गयी तथा विभिन्न श्रेणियों के वन्य जीवों जैसे - तेन्दुआ . सांप , नीलगाय , बन्दर आदि से “ मानव वन्य जीव द्वन्द " की समस्याओं एवं उनके समाधान के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर मानव वन्य जीव द्वन्द के समाधान में प्रयुक्त होने वाले विशेष उपकरणों का प्रदर्शन किया गया तथा उनके प्रयोग के लिए तकनीकी जानकारी भी दी गयी।
कार्यक्रम में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद दीक्षा भण्डारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी सामाजिक वानिकी प्रभाग आशुतोष पाण्डेय तथा गाजियाबाद एवं मोदीनगर के प्रभारी क्षेत्रीय वनाधिकारी, वन कर्मी तथा अन्य जन सामान्य उपस्थित रहे।