शासन की जनहित योजनाओं पर नगर आयुक्त के नेतृत्व में तेजी से हो रहा है कार्य, ITMS की आयोजित हुई प्री बिड मीटिंग, लगभग 35 फार्मो ने किया प्रतिभाग
— Friday, 1st March 2024नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में गठित कमेटी की उपस्थिति में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की प्री बिड मीटिंग ही, जिसमें लगभग 35 से 40 फॉर्म के पदाधिकारी द्वारा हिस्सा लिया गया, बैठक के दौरान ITMS के किए हुए टेंडर पर कई आपत्तियां में सुझाव भी प्रस्तुत हुए जिन पर नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को ध्यान देते हुए अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं, बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती, सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक, मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी, अधिशासी अभियंता निर्माण एफएस जैदी, व अन्य संबंधित निगम के अधिकारी उपस्थित हुए बैठक में आईआईटी कानपुर अन्य टेक्निकल टीम भी उपस्थित रहीl
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तथा वर्किंग को और अधिक आधुनिक बनाने के लिए लगातार कार्यवाही चल रही है साथ ही गाजियाबाद नगर निगम के कार्यों को भी इसी योजना के क्रम में स्मार्ट किया जा रहा है जिसके लिये निविदा से पूर्व की बैठक का आयोजन किया गया, बैठक के दौरान लगभग 35 फार्म, प्रतिष्ठान के पदाधिकारी ने उपस्थित अपनी आपत्ति में सुझाव प्रस्तुत किया वर्चुअल बैठक के माध्यम से भी 15 से 20 कंपनियां जुड़ी, जिनके द्वारा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की निविदा को लेकर अपने सुझाव दर्ज कराई गए, जिन पर अग्रिम कार्यवाही शीघ्र ही की जाएगी तथा शहर हित में कार्य को आगे बढ़ाया जाएगाl
नगर आयुक्त द्वारा विस्तार से बताया गया कि, शासनादेश के क्रम में गठित कमेटी इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लेकर तेजी से कार्य कर रही है जिसकी मॉनिटरिंग आई ट्रिपल सी सेंटर के माध्यम से की जाएगी इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से न केवल ट्रैफिक पर ही नजर बनाई जाएगी बल्कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा हो रहे कार्यों पर भी नजर रखी जाएगी जिस शहर को काफी लाभ मिलेगा, आधुनिक तकनीकी के सिग्नल लगाएं जाएंगे, सिग्नल तोड़ने वालों के ऑटोमेटिक चालान कट जाएंगे, कैमरो को लगाने की कार्यवाही चल रही है, सॉलिड वेस्ट तथा कूड़े की गाड़ियों पर भी नजर रखी जाएगी, पॉल्यूशन की रेटिंग पर भी उक्त योजना के क्रम में लगातार नजर रखी जाएगी लगभग 27 म्युनिसिपल सर्विसेज पर इसी योजना के क्रम में वर्किंग को स्मार्ट किया जाएगाl
शासन की जनहित योजनाओं को लगातार नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में धरातल पर लाने का कार्य किया जा रहा है जिसकी क्रम में आई ट्रिपल सी सेंटर के माध्यम से ट्रैफिक मैनेजमेंट तथा गाजियाबाद नगर निगम वर्किंग को सुदृढ़ किया जाएगा जन सहभागिता से गाजियाबाद नगर निगम अधिकारी लगातार शहर हित में बेहतर कार्य कर रहे हैं जो की सराहनीय हैंl