अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व बेला पर महामया स्टेडियम में महिला पहलवान का किया सम्मान
— Tuesday, 7th March 2023अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व बेला पर गाजियाबाद का नाम रोशन करके लौटने वाली गाजियाबाद की प्राची सिंह ने साई के बैनर तले लखनऊ में नेशनल कुश्ती कांस्य पदक विजेता बनकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को सार्थक कर अपने शहर की सभी मातृशक्ति को सम्मानित करने का काम किया है । महिला पहलवान प्राची सिंह के सम्मान हेतु गाजियाबाद के महामाया स्टेडियम में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री एवं भाजपा महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी और रेलवे बोर्ड सदस्य तथा राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के द्वारा पटका माला पहनाकर स्वागत अभिन्नदन किया।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम विश्नोई ने अपने शहर और अपने स्टेडियम का नाम रोशन करने पर मिठाई खिलाकर बधाई दी। भाजपा मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने कहा है कि प्राची सिंह के द्वारा बेटी होने का गौरव बढ़ाने व गाजियाबाद का नाम रोशन करने पर वह विजेता महिला पहलवान का अगला स्वागत अभिनंदन अपने कार्यालय पर करेंगे। महामाया स्टेडियम में प्राची सिंह को बधाई देने वालों में मेरठ मंडल युवा अध्यक्ष आशुतोष पाठक, जिला उपाध्यक्ष समीर शर्मा, पत्रकार ललित चौधरी, महिला पत्रकार अपूर्वा चौधरी, भाजपा नेत्री ज्योति चौहान,समाज सेविका काजल छिब्बर आदि शामिल रहे।