महिला दिवस पर एक्टिव ग्रीन संस्था द्वारा महिलाओ को किया गया सम्मानित
— Thursday, 7th March 2024महिला दिवस पर नंदग्राम स्थित बस्ती मे रहने वाली ऐसी महिलाएं जिन्होंने अपने जीवन की विपरीत स्थितियों में भी हार नही मानी और अपने दम पर परिवार व समाज के लिए बहुत कुछ अच्छा किया, शॉल व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया संस्था की अध्यक्ष निधि विश्वकर्मा का कहना है की समाज की विशिष्ट महिलाओ को तो सभी सम्मानित करते हैं पर जीवन के युद्ध में जीतने वाली इन वीरांगनाओं तक जो की बस्तियों में तो रहती हैं,कोई नही पहुंचता तो संस्था द्वारा इन महिलाओं को ढूंढ कर उन्हे प्रोत्साहित किया गया, महिलाओ की समाज में भागीदारी व आत्मनिर्भरता जैसे मुद्दों पर चर्चा भी की गई, तथा महिलाओ को संबोधित करते हुए कहा की महिलाओ को शिक्षित होने के साथ साथ आत्मनिर्भर होना भी बहुत ही आवश्यक हे,
इस कार्यक्रम में सेवा भारती विवेकानंद विद्यालय के द्वारा महिलाओ को स्वच्छता किट व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया,विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा भसीन जी ने महिलाओ को सक्षम बनने हेतु प्रेरित किया, कार्यक्रम में मानवता फाउंडेशन द्वारा योगदान दिया गया, कार्यक्रम में सीमा भसीन,निधि विश्वकर्मा,शालू पांडे,अरुणा त्यागी,ज्योति,अर्चना,अंजू, नीतम व अन्य महिलाए उपस्थित रही