सीलिंग की कार्यवाही के साथ निगम कोष में जमा हुआ 57 लाख, वृहद स्तर पर चल रहा है कर वसूली का अभियान
— Thursday, 28th December 2023गाजियाबाद नगर निगम जोनल प्रभारियों ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर सीलिंग की कार्यवाही को तेज कर दिया है, जिसके क्रम में शहर में कई प्रतिष्ठान तथा कई मकानों पर सीलिंग की कार्यवाही हुई, कई वर्षों का बकाया ना जमा करने पर मजबूरी में नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए सीलिंग की कार्यवाही को तेज किया गया, सीलिंग की कार्यवाही को देखते हुए कई स्थानों पर वसूली भी प्राप्त हुई गाजियाबाद नगर निगम कर वसूली को लेकर सख्ती से कार्य ले रहा हैl
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम टैक्स विभाग सभी जोनों में कार्य कर रहा है जिसमें वसुंधरा ज़ोन के अंतर्गत विंडसर क्लब को सील किया गया जिस पर 85 लाख का बकाया है, कौशांबी तथा वैशाली में भी व्रत स्तर पर अभियान चलाया गया तथा कई स्टोर सील किए गए, मोहन नगर जोन के अंतर्गत शालीमार गार्डन में एक गोदाम को सील किया गया जिस पर 1 लाख 53 हजार बकाया है, विजयनगर ज़ोन के अंतर्गत राहुल विहार में अभियान तेजी से चला, जिसमें गैस एजेंसी को सील किया गया जिस पर 12 लाख बकाया है, इसी प्रकार कवि नगर जोन के अंतर्गत भी स्वदेशी कंपाउंड तथा कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया में सीलिंग की कार्यवाही की गई सीलिंग के उपरांत हाउस टैक्स जमा किया गया तथा सील खोली गई, वृहद स्तर पर सिटी जोन अंतर्गत केला भट्टा, प्रेम नगर में भी सीलिंग की कार्यवाही कई मकानों पर की गईl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम की टीम वृहद स्तर पर कार्यवाही कर रही है जिसमें हाउस टैक्स वसूली को बढ़ाने का प्रयास चल रहा है ऐसे क्षेत्र जहां पर हाउस टैक्स वर्षों से नहीं जमा किया गया वहां भी कैंप लगाकर हाउस टैक्स लागू कराया जा रहा है प्रतिदिन पांचो जोनल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र की कार्यवाही रिपोर्ट नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करते हैं मॉनिटरिंग के आधार पर नई प्लानिंग भी नगर आयुक्त बना रहे हैं गाजियाबाद शहर में कर वसूली को लेकर चल रहे अभियान को देखते हुए कई बकायदारों द्वारा स्वयं अपना टैक्स जमा किया जा रहा है जो की प्रशंसनीय हैl