पुलिस बल के सहयोग से सिटी जोन अंतर्गत रमते राम रोड पर चला अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान
— Thursday, 12th December 2024नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है *वसुंधरा, मोहन नगर, कवि नगर तथा सिटी जोन में अभियान चलाया गया* मार्गो को खाली करते हुए आवागमन सरल बनाया गया इसी क्रम में जुर्माने की वसूली भी की गई 438000 जुर्माना वसूला गयाl
सिटी जोन के अंतर्गत रमते राम रोड पर पुलिस बल के सहयोग से विशेष कार्यवाही की गई मार्गो को खाली कराया गया नालियों के ऊपर से अवैध अतिक्रमण हटाया गया जिसमें 87500 का जुर्माना वसूला गयाl
वसुंधरा जोन द्वारा साहिबाबाद सब्जी मंडी के बाहर से हटाए हुए 12 ट्रकों से 283000 जुर्माना वसूला तथा भविष्य में साहिबाबाद सब्जी मंडी के बाहर अवैध रूप से ट्रक ना खड़े करने के लिए तथा गंदगी न फैलाने हेतु चेतावनी देते हुए गाड़ी मालिकों को ट्रक वापस दिए गएl
कवि नगर जोन अंतर्गत आरडीसी राजनगर में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया लगभग 67500 का जुर्माना वसूला गयाl
गाजियाबाद नगर निगम लगातार शहर की सुंदरता और स्वच्छता को बरकरार रखने के लिए कार्यवाही कर रहा है जिसमें प्रत्येक ज़ोन में कार्यवाही चल रही है मार्गो को खाली करने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है नगर आयुक्त द्वारा शहर के दुकानदारों से अवैध अतिक्रमण को बढ़ावा न देने तथा शहर की स्वच्छता को बनाए रखने की बार-बार अपील की जा रही हैl