जन सहभागिता से, गाजियाबाद स्वच्छता सर्वेक्षण में फिर होगा नम्बर वन- नगर आयुक्त

स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा सुषमा स्वराज भवन दिल्ली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वच्छता ही सेवा 2024 का भी शुभारंभ कराया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 
आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के मिनिस्टर मनोहर लाल तथा जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील भी उपस्थित रहे जिनके द्वारा उपस्थित जनों का स्वच्छता के प्रति मनोबल बढ़ाया गया स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता का संदेश दिया गया l गाज़ियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा सफाई मित्रों के साथ प्रतिभाग किया गया साथ ही गाजियाबाद को फिर से स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन बनाना है मोटिवेशन प्राप्त कियाl

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया आवास और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में एसबीएम को 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में माननीय मंत्रियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा देश को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, जिस क्रम में गाजियाबाद को भी मोटिवेशन प्राप्त हुआ गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा टीम द्वारा भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया तथा शहर को फिर से नंबर वन बनाने के लिए दृढ़ संकल्प किया गया जिसके लिए विभागों की आंतरिक कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक गाजियाबाद नगर निगम द्वारा महा सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिंडन नदी घाट पर भी सफाई अभियान बृहद रूप में चलेगा, इंदिरापुरम तथा गाजियाबाद नगर निगम के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए सफाई अभियान चलाया जाएगा गार्बेज पॉइंट भी समाप्त किए जाएंगे जिसके लिए प्लानिंग चल रही है सफाई मित्रों का विशेष सहयोग गाजियाबाद को नंबर वन बनाने में रहा है जो कि आगे भी रहेगा कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी में उत्साह है जिसको बनाए रखा जाएगा और गाजियाबाद को पुण: नंबर वन बनाया जाएगा, सुषमा स्वराज भवन में आयोजित कार्यक्रम में गाजियाबाद से नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, अवनिंद्र कुमार अपर नगर आयुक्त वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य भी उपस्थित रहेl

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के लिए योजना बनाई गई है शहर को फिर से नंबर वन बनाने के लिए निगम अधिकारी प्लानिंग कर रहे हैं 17 सितंबर से कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसमें जन-जन को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाएगा येलो स्पॉट ब्लैक स्पॉट के प्रति भी जागरुक करते हुए गार्बेज पॉइंट भी काम किए जाएंगे हर गली हर चौराहे को सुसज्जित और सुंदर बनाया जाएगा जिसके क्रम में स्वच्छ भारत मिशन की टीम भी बेहतर कार्य के लिए योजना बना रही है 2 अक्टूबर को स्वच्छता के संदेश के साथ निगम बड़ा कार्यक्रम आयोजित करेगा, नगर आयुक्त की निर्देश अनुसार टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है साथ ही स्वच्छता को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान को लेकर भी निरंतर मंथन चल रहा है, सफाई मित्रों में मंजू, इशांत, दिनेश कुमार, राधा, विकास, मोनिका, संतोष, प्रताप, राकेश, शर्मिष्ठा, सफाई नायक संदीप ने भी हिस्सा लिया एसबीएम के प्रोजेक्ट हेड सुश्रत बिश्नोई भी उपस्थित हुएl

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook