नहीं मिलेगी सप्ताह भर तक कड़ाके की ठंड से राहत, दो दिनों के लिए यलो अलर्ट
— Tuesday, 25th January 2022राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता खत्म होने के बाद अब कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है. मंगलवार को गाजीपुर मंडी व सराय काले खां के साथ कई इलाकों में शीतलहर व घने कोहरे के बीच लोग अलाव के सहारे अलाव के सहारे ठंड से निजात पाते दिखे. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए रिकॉर्ड ठंड का दिन रहने का अनुमान जताया है. वहीं एक सप्ताह तक कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, हवा में नमी का स्तर अधिक होने और पारा कम होने के कारण सुबह सड़कों और हवाई पट्टियों पर मध्यम कोहरा रिकॉर्ड किया गया. इस वजह से विजिबिलिटी लेवल 600 से 800 मीटर रिकॉर्ड किया गया। हवा में आद्र्रता का स्तर 74 से 100 प्रतिशत के दायरे में दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। सुबह धूप खिली हुई थी। बादल छाए रहने के कारण सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके।