केरल में ही क्यों मिला JN-1 COVID का पहला मरीज़ ?? यू पी में क्यों नहीं ??

केरल राज्य में हेल्थ सर्विलेंस भारत में सबसे अछा है । केरल हेल्थ व लिट्रेसी में भारत में पहले नंबर पर आता है । यूपी में केरल से 8 गुणी जनसंख्या है उसके साथ साथ डॉ , हॉस्पिटल व पैरामीडिकल स्टाफ मात्र ४ गुना ज़्यादा है । हेल्थ सर्विलेंस सिस्टम 18 वे नम्बर पर आता है । 

इसलिए किसी बीमारी के बारे में बताया जाता है तो यूपी में उसे अफ़वाह बता दिया जाता है । JN-1 COVID यूपी में भी 500 का आकड़ा पार कर रहा होगा लेकिन सर्विलेंस कम होने की वजह से आकड़े सामने नहीं आ रहे है । क्या सावधानी बरते ??  हर कोरोना वेव की तरह इसमें भी - मास्क पहने हाथ साफ़ रखें  सोशल डिस्टेंस मैंटेन करे  हर सर्दी जुकाम वाला मरीज़ अपना कोविड का टेस्ट ज़रूर कराये  बिना डॉ की सलाह के इलाज न करे व भीड़ से बचे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook