जीडीए आखिर क्यों नहीं बता पा रहा कब्जाई गई भूमि का खसरा नम्बर?
— Wednesday, 15th February 2023गाजियाबाद । जीडीए प्रवर्तन जोन 5 क्षेत्र तिगड़ी गोल चक्कर के पास कुछ भूमाफियों द्वारा जीडीए की कब्जाई गई ग्रीन बेल्ट की भूमि के आंशिक भाग को भले ही 8 फरवरी को जीडीए तहसीलदार और सदर तहसील की टीम ने ध्वस्त किया हो लेकिन सम्बंधित अधिकारियों ने जीडीए को अभी तक कब्जा मुक्त व अवैध रूप से कब्जाई गई भूमि का खसरा नम्बर नहीं बताया है। जिससे जीडीए के जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने में असमर्थता जता रहे हैं। जबकि देखा गया है कि जीडीए कही भी अतिक्रमण हटाता है तो कब्जा करने वाले का नाम व खसरा नम्बर भी दर्शाते हैं। फिर तिगरी गोल चक्कर के पास कब्जाई गई भूमि का तहसीलदार ने अभी तक खसरा नम्बर नहीं बताया है। यह जांच का विषय है।
नोट-जीडीए ओएसडी एवं प्रवर्तन जॉन 5 के प्रभारी सुशील कुमार चौबे ने बताया है कि भू माफियायो के कुछ नाम चिन्हित कर लिए हैं अन्य के किये जा रहे है। उन्हें नोटिस भी धारा 27/28 का भेज दिया है।
ये नाम निम्नलिखित है।
1) 88/23 श्रीमती हेमलता/ पत्नी मुड़पाल
2 ) 89/23 श्रीमती शुशीला देवी/ पत्नी श्याम बाबू कौशिक
3) 90/23 ललित गौतम पुत्र चिरंजीव लाल।
4 )91/23 श्रीपाल पुत्र अज्ञात
5)102/23 ललित गौतम पुत्र पुत्र श्री लाल
उपरोक्त अवैध कब्जा धरि को
नोटिस दिए लागभग 15 दिन हो गए।
उन्होंने दबी आवाज में कहां कि हमें पता है ये जीडीए की ग्रीन बेल्ट की जमीन है। लेकिन कोई अधिकारी हमें लिखकर दें ।जीडीए की ग्रीन बेल्ट है तो हम इसको 24 घंटे में तोड़ कर कब्जा मुक्त करवा लेंगे। आपको बताते है कि ओएसडी चौबे ने 25 जनवरी से आज तक बोलते आ रहे है कि भू माफियाओ से जीडीए की ग्रीन बेल्ट कब्जा मुक्त हो जाएगी लेकिन आज 14 फरवरी को उन्होंने स्पष्ट शब्दों में इंकार कर बोले में कोई करवाई नही कर सकता व अपनी जिम्मेदारी व असमर्थता की टोकरी जीडीए वीसी के सर पर रख कर बोले अगर जीडीए वीसी मुझे कहे तो मैं 24 घंटे में भू माफिया से जमीन खाली करवा दूंगा । अगर मैं ऐसे तोड़ता हूं तो दूसरा पक्ष मेरे खिलाफ कोर्ट में चला जाएगा । फिर हमने पूछा महोदय अगर ये जीडीए की भूमि नही है तो कारवाई क्यों कर रहे हो दूसरा पक्ष क्यों कोर्ट चला जाएगा । ये तो सरकारी जमीन है ऐसे तो कोई भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर लेगा फिर कोर्ट चला जाएगा तो आप लोग क्या करेंगे तो उन्होंने मुझे कहा मैं इसका जवाब नहीं दे सकता आप जाकर वीसी से जवाब कीजिए
ओएसडी बोले जीडीए वीसी सर् से सवाल कीजिए फिलहाल में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं कर सकता । अगर वीसी मुझे कहेंगे तो मैं 24 घंटे में भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जे किए हुए दुकान पर मार्केट को तोड़ दूंगा