सड़क पार करते समय दो बच्चियों को नशे की हालत में तेज रफ्तार कार ने रौंदा
— Friday, 18th February 2022गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही दो लड़कियों को टक्कर मार दी. कार की रफ्तार तेज होने से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कार के एयरबैग खुल गए। कार सवार पांचों युवक नशे की हालत में थे। हादसे के बाद कार सवार चार युवक मौके से फरार हो गए और पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया. दोनों बच्चियों को जिला MMG अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों बच्चियां बेहोश होने के कारण उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस बच्चियों की फोटो दिखाकर उनके परिजनों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब एक बजे राजनगर एक्सटेंशन के नंदी पार्क कट के सामने दो बच्चियों को एक कार ने टक्कर मार दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने सड़क किनारे क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी बलेनो कार को देखा. जहां कोई दूसरा व्यक्ति नहीं था। आसपास की जानकारी मिलने पर पता चला कि दोनों घायल बच्चियों को नगर निगम के वाहन की मदद से एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जब एमएमजी अस्पताल पहुंची तो वहां बच्चियों के बेहोश होने के कारण उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस बच्चियों के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.