सीलिंग के लिए पहुंची टीम, 25 बकाएदारों ने जमा किया हाउस टैक्स
— Tuesday, 1st March 2022सोमवार को जब नगर निगम की टीम बकाएदारों के भवनों को सील करने पहुंची तो 31 में से 25 बकाएदारों ने बकाया राशि तत्काल जमा करा दी. निगम ने तीन भवनों पर कुर्की नोटिस चस्पा किया, जबकि तीन बकाएदारों ने तीन दिन में बकाया राशि जमा कराने का आश्वासन दिया. नगर निगम की टीम ने मोहन नगर अंचल में 3, विजयनगर जोन में 5, सिटी जोन में 7, वसुंधरा जोन में 15 बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की. भवनों पर लगे सीलों को देखकर बकायेदारों ने तुरंत राशि की व्यवस्था कर कर जमा करा दिया। इसके बाद सीलिंग की प्रक्रिया को टाल दिया गया। तीन भवनों पर कुर्की नोटिस चस्पा कर तीन दिन का समय कर जमा करने का समय दिया गया है। नगर निगम के मुख्य निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा ने बताया कि निगम के सभी पांच जोनों में वसूली अभियान चलाया गया. सोमवार को वसुंधरा अंचल में 46 लाख, सिटी जोन में 44.66 लाख, कविनगर अंचल में 14 लाख, विजयनगर अंचल में 14.82 लाख और मोहननगर अंचल में 10.64 लाख रुपये की वसूली हुई. मंगलवार को भी रिकवरी ऑपरेशन जारी रहेगा।