गेहूँ खरीद की कार्यशाला आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।
— Saturday, 20th March 2021जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद गेहूँ क्रय केन्द्रों पर कृषकों का गेहूँ खरीदने के लिए पूर्णतः संवेदनशील रहें - अपर जिलाधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर रबी विपणन वर्ष 2021-22 के अंतर्गत गेहूँ खरीद की कार्यशाला आज कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपस्थित जिला खाद्य विपणन अधिकारी रोली सिंह द्वारा रबी विपणन वर्ष 2021-22 के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये।कार्यशाला में उपस्थित समसत अधिकारी/कर्मचारियों को अवगत कराया गया कि गेहूँ खरीद वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत गेहूँ खरीद हेतु जनपद गाजियाबाद में खाद्य विभाग का 06 एवं पी0सी0एफ0 संस्था के 08 कुल 14 गेहूँ क्रय केन्द्र स्वीकृत किये गये है।
गेहूँ क्रय केन्द्र प्रातः 9:00 बजे से सांय काल 6:00 बजे तक खुले रहेंगे। रविवार/राजपत्रित अवकाश पर गेहूँ क्रय केन्द्र बन्द रहेंगे। गेहूँ क्रय केन्द्रो पर सम्बन्धित अभिलेखों का रखरखाव सुरक्षित प्रकार से किया जायेगा। इस वर्ष गेहूँ खरीद ई-पॉष मशीन द्वारा की जायेगी।
बैठक में उपस्थित श्री विश्वेन्द्र कुमार मण्डी सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि गेहूँ क्रय केन्द्रों के सापेक्ष इलैक्ट्रॉनिक कॉटे, नमीमापक यंत्र, झरना, छलना एवं गेहूँ खरीद सम्बन्धी उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0/प्रभारी जिला खरीद अधिकारी यशवर्धन श्रीवारतव द्वारा निर्देश दिये गये कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित गुण विनिर्दिष्टियों के गेहूँ क्रय किया जायेगा।
गेहूँ क्रय केन्द्रों पर कृषकों का गेहूँ खरीदने के लिए पूर्णतः संवेदनशील रहें तथा उनके प्रति अच्छा व्यवहार अपनायें एवं किसी भी दशा में कृषकों का उत्पीड़न न किया जाये।
उन्होंने निर्देशित किया कि समय-समय पर गेहूँ क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करते रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि गेहूं क्रय केंद्रों पर घटतौली की घटना न होने पाये, यदि ऐसी घटना उनके संज्ञान में आएगी तो उसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी रोली सिंह एवं अन्य अधिकारियों को अवगत कराया जाए।
कृषकों के लिए सुख- सुविधाएं यथा किसानों के लिए पानी की व्यवस्था, बाल्टी, लोटा, गिलास, मिट्टी के मटके, पशुओं के लिए पानी, नांद, बैलगाड़ी, पार्किंग स्थल, किसानों के लिए शामियाना, तख्त तथा दरी, प्रकाश के लिए पेट्रोमैक्स, किसानों के गेहूँ को वर्षा से बचाने के लिए त्रिपाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें।
बैठक में क्रय संस्थाओं के अधिकारी व गेहूँ क्रय केन्द्र प्रभारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी रोली सिंह, आयुक्त सहकारी समितियां कृष्ण कुमार, जिला प्रबंधक पी0सी0एफ0 धर्मेदर सिंह, मंडी सचिव विश्वेन्द्र कुमार,त0सहा0-1 भा0खा0नि0 गुण नियंत्रक खुशबू गौतम, वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माप विज्ञान विभाग राजेन्द्र चौरसिया एवं समस्त गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारी जनपद गाजियाबाद उपस्थित रहे।