पवन खेड़ा के साथ जो किया वो गलत, कहा- बीजेपी ने मुझे भी विमान में नहीं चढ़ने दिया था:अखिलेश यादव
— Friday, 24th February 2023अखिलश यादव ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के ऊपर की गई कार्यवाही को गलत करार दिया है। अखिलेश ने पवन खेड़ा का समर्थन करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। एएनआई के अनुसार अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के साथ जो किया गया वो निंदनीय है।इस तरह की कार्रवाई तब की गई जब वो विमान में बैठने जा रहे थे। ये बीजेपी की कोई नई रणनीति नहीं है। क्योंकि जब मैं प्रयागराज जाना चाहता था तो इन्होंने मुझे भी विमान में बैठने नहीं दिया था।
अखिलेश ने आगे कहा कि भाजपा कानून नहीं मानती,कांग्रेस ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पवन खेड़ा को विमान से उतारे जाने की जानकारी दी। इस वक्त तक किसी भी नेता को यह समझ में नहीं आया कि आखिर पवन खेड़ा को विमान से क्यों उतारा गया? इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से पवन खेड़ा, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सुप्रिया श्रीनेत समेत तमाम कांग्रेस नेता सवार थे।इस मामले को लेकर सुप्रिया श्रीनेता ने कहा कि पवन खेड़ा को विमान से बैक के एक्सचेंज होने की जानकारी के साथ उतारा गया, जबकि पवन खेड़ा के पास कोई बैग ही नहीं था, सिर्फ एक हैंडबैग था। बाद में जानकारी मिली कि पवन खेड़ा को डिप्लेन किया गया है और सीआईएसएफ के एसपी इसकी जानकारी देंगे।