ऑटोमेशन सिस्टम पर कार्य करेगा जलकल विभाग महाप्रबंधक जल ने लिया डेमो, विजयनगर जोंन के वार्डो से होगी शुरुआत
— Friday, 15th March 2024गाजियाबाद नगर निगम जहां स्मार्ट वर्किंग की ओर बढ़ रहा है वही नगर आयुक्त के नेतृत्व में सभी विभाग हाईटेक की तरफ अग्रसर हो रहे हैं इसी क्रम में जलकल विभाग बेहतर वर्किंग कर रहा है महाप्रबंधक जल के पी आनंद द्वारा ऑटोमेशन पद्धति का डेमो लिया जिसमें शहर के सभी पंप की मॉनिटरिंग एक ही स्क्रीन पर की जा सकेगी तथा किस पंप को किस समय चलना है और किस समय बंद होना है पूरी जानकारी भी प्राप्त होगी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह कार्य जलकल विभाग प्रारंभ करने जा रहा है जिसके लिए विजयनगर के वार्डों के अंदर कार्य प्रारंभ करने की योजना बनाई जा रही हैl
महाप्रबंधक जल द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार, जलापूर्ति को सुदृढ़ करने का कार्य निरंतर चल रहा है इसी के साथ-साथ पंपों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है पंप का समय से बंद होना और समय से चालू होना इस पर जोर देते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा वर्किंग को स्मार्ट भी किया जा रहा है शहर में चल रही पंप की संपूर्ण जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर प्राप्त हो सके इसके लिए ऑटोमेशन तकनीकी पर भी कार्य जलकल विभाग कर रहा है विजयनगर के वार्ड संख्या 14 तथा वार्ड संख्या 58 में टीम को बुलाकर डेमो लिया गया विजयनगर जोन अंतर्गत 30 एच पी 10 तथा 5 एच पी मिलकर 211 पंप हैं, जिनके लिए टेक्निकल कंपनियों से संपर्क करते हुए ऑटोमेशन पद्धति पर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा, कौन सा पंप चल रहा है कौन सा पंप बंद है जानकारी प्राप्त हो रहेगी पंप की खराबी की तत्काल जानकारी भी प्राप्त होगी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जिला आपूर्ति भी कराई जाएगी अन्य संबंधित जानकारी भी ऑटोमेशन सिस्टम के तहत संबंधित टीम को रहेगी डेमो में जानकारी दी गईl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में शहर स्मार्ट वर्किंग की तरफ बढ़ रहा है जलकल विभाग द्वारा ऑटोमेशन सिस्टम को लेकर वर्किंग शुरू कर दी गई है आने वाली ग्रीष्म ऋतु से पूर्व शहर में लगे हुए पंपों की जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर प्राप्त हो उसके लिए कार्य किया जा रहा है जनहित में लगातार गाजियाबाद नगर निगम कार्यवाही कर रहा है जलापूर्ति के लिए पंप पर मॉनिटरिंग बहुत ही आवश्यक है जिसके लिए जलकल विभाग हाईटेक की तरफ अग्रसर हो रहा है तथा एक ही स्क्रीन पर जॉन बार पंप की जानकारी मिल पाएगी जिससे जलापूर्ति में भी सुविधा रहेगी तथा क्षेत्र वासियों के लिए काफी राहत रहेगी, अधिकारियों को भी प्रत्येक पंप की जानकारी आसान तरीके से प्राप्त हो पाएगी जिससे वर्किंग भी स्मार्ट रहेग, महाप्रबंधक जल द्वारा डेमो के उपरांत उक्त कार्यवाही को आगे बढ़ते हुए संबंधित टीम से बैठक भी की गईl