बड़ौत के विपिन कुमार बने एयरपोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंड़िया के अध्यक्ष

- दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज बड़ौत में भौतिक विज्ञान के जाने-माने प्रवक्ता और प्रमुख समाजसेवी स्वर्गीय श्यामकिशन जैन और रिटायर्ड अध्यापिका व प्रमुख समाजसेविका सरोज जैन के पुत्र है विपिन कुमार

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बड़ौत नगर के मूल निवासी और 1996 बैच के आईएएस अधिकारी विपिन कुमार के एयरपोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंड़िया एएआई के अध्यक्ष नियुक्त होने पर जनपद बागपत में हर्ष की लहर है। विपिन कुमार के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विपिन कुमार प्रमुख समाजसेवी और दिगम्बर जैन इंटर कॉलेज बड़ौत में भौतिक विज्ञान के जाने-माने प्रवक्ता स्वर्गीय श्यामकिशन जैन जी के पुत्र है। उनकी माता सरोज जैन रिटायर्ड अध्यापिका है, वह सामर्थ्य अनुसार जरूरतमंद लोगों की सहायता करती है और धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेती है। विपिन कुमार की बड़ी बहन स्वर्गीय संगीता जैन मेरठ की प्रसिद्ध अधिवक्ता रही है। विपिन कुमार के भाई रजनीश जैन एक कारोबारी है। इनकी दो बहनें वंदना जैन शालीमार गार्डन और मोनिका जैन जयपुर ग्रहणी होने के साथ-साथ समय-समय पर समाजसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। विपिन कुमार बिहार कैडर से है। वह सुपोल, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, जमुई के जिलाधिकारी, मिड़ डे मील एण्ड़ स्कूल बिहार के डायरेक्टर, एड़मिनिस्ट्रेटिव रिफार्म विभाग बिहार के मिशन डायरेक्टर, हयूमन रिसार्स डिवीजन बिहार के डायरेक्टर, पीडब्लूडी ब्रिज एण्ड़ रोड़ कंस्ट्रक्शन कार्पोरेशन बिहार के चेयरमैन, जनरल एड़मिनिस्ट्रेशन विभाग बिहार भवन नई दिल्ली के रेजिडे़ट कमीशनर, शिक्षा विभाग स्कूल एजुकेशन एण्ड़ लिटरेसी नई दिल्ली भारत सरकार के एड़िशनल सेक्रेटरी रह चुके है। विपिन कुमार ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों, भाईयों-बहनों और सहयोगियों को दिया है। कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, वह उसको पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभायेंगे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook