गाजियाबाद नगर निगम की ओर से शंभू दयाल डिग्री कॉलेज जीटी रोड गाजियाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
— Wednesday, 6th December 2023भारत सरकार एवम शासन के आदेश के क्रम में दिनाक 29.11.2023 से 24.01.2024 तक संचालित किया जाना है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम अन्तर्गत आज दिनांक 06 दिसंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे गाजियाबाद नगर निगम की ओर से शंभू दयाल डिग्री कॉलेज जीटी रोड गाजियाबाद में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजित कार्यक्रम में 229 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभा किया गया
जिनमे भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों द्वारा योजनाओं का लाभ प्राप्त किया गया जो निम्न अनुसार है:-
# पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 05
# खेलो इंडिया के अंतर्गत 05
# प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चाबियां उपलब्ध कराई गई।
# इसी क्रम में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 05 लाभार्थियों को नए कनेक्शन देकर लाभान्वित किया गया।
आयोजित *विकसित भारत संकल्प यात्रा* कार्यक्रम के अंतर्गत श्री अतुल कुमार गर्ग माननीय विधायक विधानसभा गाजियाबाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे मा० विधायक जी के अतिरिक्त कार्यक्रम में मुरादनगर के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री श्री बलदेव राज शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा श्रीमती मोनिका पंडित, माननीय क्षेत्रीय पार्षदगण तथा नगर निगम की ओर से श्री अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त, श्री अनिल कुमार अरुण जोनल प्रभारी सिटीजोन, परियोजना अधिकारी डूडा श्री संजय पथरिया, सामुदायिक आयोजिका श्रीमती भानूप्रिया सारस्वत तथा गाजियाबाद नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।