गाजियाबाद के मुरादनगर रावली रोड पर एक फार्म हाउस में सगाई समारोह पर थूक कर नान बनाने का वीडियो वायरल हुआ
— Friday, 26th November 2021गाजियाबाद में थूक कर रोटी बनाने का एक और मामला सामने आया है। मुरादनगर रावली रोड स्थित एक फार्म हाउस में सगाई समारोह के दौरान थूक कर नान बनाते युवक का वीडियो वायरल हो गया है. आरोपी के खिलाफ हिंदू संगठनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी थूक कर नान बना रहा है. नान को तंदूर में रखने से पहले वह उस पर थूक रहा है, फिर उसमें रख रहा है. सगाई समारोह के दौरान थूक कर आरोपित युवक द्वारा नान बनाने का वीडियो वायरल हो गया है।
वहीं इससे पहले एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एक शख्स एक होटल में रोटी बनाते समय आटे पर थूक रहा था. गाजियाबाद शहर के लोनी इलाके के CO रजनीश उपाध्याय ने बताया था कि मामले को जानकारी में लेते हुए हमें गाजियाबाद के लोनी इलाके में खाने के एक होटल का वीडियो मिला. उसने आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था।
वहीं एक वीडियो अब गाजियाबाद शहर के भाटिया मोड़ स्थित एक ढाबे पर थूक कर तंदूर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हो गया. हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वीडियो का संज्ञान लिया और ढाबे पर प्रदर्शन कर इसे बंद कर दिया। हिंदू रक्षा दल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियो का कहना है की वीडियो में दिखने वाला आरोपी बिहार के किशनगंज इलाके का रहने वाला है. वह भाटिया मोड़ में पंचवटी अहिंसा वाटिका के चिकन प्वाइंट ढाबे में तंदूर रोटी बनाते थे। वीडियो में आरोपी तमीजुद्दीन रोटी को तंदूर में डालने से पहले उस पर थूक रहा था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया कार्यकर्ताओं के साथ ढाबे पर पहुंचे और जबरन ढाबे को बंद कर दिया.