केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के नेतृत्व में ज्ञानखंड 1,इन्दिरापुरम में "युवा संस्कार समारोह" का भव्य आयोजन किया गया
— Monday, 21st August 2023गाजियाबाद,सोमवार,21 अगस्त 2023,वेद प्रचार परिषद एवं केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य के नेतृत्व में ज्ञानखंड 1,इन्दिरापुरम में "युवा संस्कार समारोह" का भव्य आयोजन किया गया।यज्ञ करके बच्चों ने माँस,अंडा,नशा आदि दुर्व्यसन त्यागने की प्रतिज्ञा ली और यज्ञोपवीत धारण किया।आचार्य महेन्द्र भाई के ब्रह्मत्व में यज्ञ सम्पन्न हुआ।उन्होंने युवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा जीवन को बर्बाद कर देता है।यज्ञ करके इन दुर्व्यसनों को जीवन से त्यागने का संकल्प कराया और माता पिता का अभिवादन करके उनका सम्मान करने की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा की ईश्वर पर विश्वास करने से लाभ ही लाभ है स्वामी दयानंद ने भी यही कहां है ईश्वर पर विश्वास करने से पहाड़ जैसी मुसीबत राई के बराबर हो जाती है ईश्वर पर विश्वास ना होने के कारण आज आत्महत्याऐं बढीं हैं, इसलिए उसे मानना आवश्यक है,लाभकारी है, समझदार लोगों की यही पहचान है,यही धर्म है,उन्होंने आगे कहा कि आपके प्रिय जनों में यदि कोई कमियां हो इस कारण उनसे द्वेष मत करो अपितु स्वयं में परिवर्तन लाओ।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रमोद चौधरी ने कहा कि यज्ञोपवीत ज्ञान ग्रहण करने का बाह्य चिह्न है।इसीलिए इस समय जिन लोगों ने यज्ञोपवीत नहीं धारण किया हुआ है,उन्हें नया यज्ञोपवीत धारण करना चाहिए।अर्थात इस बात का संकल्प करना चाहिए कि वे अज्ञान, अंधकार से बाहर निकलेंगे और और ज्ञानवान होकर परिवार, समाज,राष्ट्र को प्रकाशित करेंगे। जिन लोगों ने यज्ञोपवीत धारण किया हुआ है,उन्हें पुराने यज्ञोपवीत को उतारकर नया धारण करना चाहिए।अर्थात् इस बात का संकल्प करना चाहिए कि वह अपने जीवन में स्वाध्याय और यज्ञ को कभी नहीं छोडेंगे। विशेषकर यज्ञोपवीत में तीन धागे होते है वे तीन ऋणों के प्रतीक है। ऋषि ऋण,देव ऋण,पितृ ऋण। मनुष्य को इन तीनों ऋणों का बोध हो यही उद्देश्य है।
समारोह की अध्यक्षता यशो वीर आर्य ने की,उन्होंने कहा कि हम नई पीढ़ी को संस्कारित करने का अभियान चलाते रहेंगे।
सर्वश्री प्रवीण आर्य,देशभूषण चावला एवं नरेश चन्द्र आर्य के मधुर भजन हुए।
मन्च का कुशल संचालन संयोजक यज्ञवीर चौहान जी ने किया।
इस अवसर पर सर्वश्री देवेन्द्र गुप्ता,मुकेश चंद्र,शुभम त्यागी, शकुंतला आर्या,प्रीति चौहान, सोनिया विज, ममता चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।