जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में, यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज जनपद गाजियाबाद की सहकारी देयो की वसूली समीक्षा की गई।
— Tuesday, 2nd March 2021जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद सहकारिता विभाग की सहकारी देयो की वसूली समीक्षा बैठक संपन्न बैको के अधिकारी एन0पी0ए0 की वसूली पर विशेष घ्यान दे- यशवर्धन श्रीवास्तव जो बाकीदार/वारिसान व सहभागीदार पैक्स/डीसीबी/एलडीबी का बकाया जमा नहीं करेगा वह निकट भविष्य में पंचायत चुनाव में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा : यशवर्धन
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज जनपद गाजियाबाद की सहकारी देयो की वसूली समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0 एवं रा0 ने पैक्स समितियों/डीसीबी एवं एलडीवी की वसूली लक्ष्यों के अनुरूप न होने पर गहरा रोष व्यक्त किया तथा बैठक में उपस्थित बैको के अधिकारियों को एन0पी0ए0 की वसूली पर विशेष घ्यान आकृर्षित किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी/तहसील प्रभारी एवं विकास खण्डो में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) को निर्देशित किया कि सहकारी देयो की वसूली के लिए लगातार क्षेत्र भ्रमण करें और बकायेदारो से तकादा एवं सहकारी अधिनियम में संगत प्रावधानों के अनुरूप कराये क्षेत्र में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करे कि जो बाकीदार/वारिसान व सहभागीदार पैक्स/डीसीबी/एलडीबी का बकाया जमा नहीं करेगा
वह निकट भविष्य में पंचायत चुनाव में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा तथा संबंधित सहकारी संस्था से नो-डयूज (अदेय प्रमाण पत्र) प्राप्त होने के उपरान्त ही नामांकन कर सकेगा।
उन्होंने पैक्स सचिवों को सहकारी देयो की वसूली जैसे महत्वपूर्ण कार्य में रूचि लेकर जनपद गाजियाबाद को प्रदेश के अग्रणीय जनपद में लाने के लियें सहायक आयुक्त सहकारिता को प्रेरित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर कृष्ण कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता गाजियाबाद, प्रेम सिंह उपमहाप्रबन्धक जिला सहकारी बैंक लि0 गाजियाबाद एवं रविन्द्र सिंह वरिष्ठ प्रबन्धक उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 गाजियाबाद उपस्थित रहे।