केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में "नव पर नव स्वर दे" विषय पर ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया
— Monday, 20th March 2023वैदिक विदुषी विमलेश बंसल ने कहा कि हे ईश्वर हमे नववर्ष पर नव स्वर दे यानी कि ऊर्जा शक्ति प्रदान कर जिससे हम अपना जीवन स्वस्थ व प्रसन्नचित व्यतीत कर सके, उन्होंने कहा कि भारतीय नववर्ष विक्रमी संवत 2080 के स्वागतार्थ हम सब मिलकर के महर्षि दयानंद के सशक्त व समृद्ध भारत के पुन र्निर्माण हेतु " हर घर डंडा घर घर झंडा " अभियान से जुड़ अपनी अपनी बस्तियों के प्रत्येक गृह के शिखर को ओ३म ध्वज से सुशोभित करें और आर्य समाज स्थापना दिवस को भी नव संकल्प के साथ आर्ष साहित्य बांटते हुए धूमधाम से मनाएं तथा पूर्व संध्या पर प्रत्येक घर को दीप यज्ञ से आलोकित भी करें।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि विक्रमी सवंत हमारे गौरव व स्वाभिमान का प्रतीक है इसी दिन महर्षि दयानन्द सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना भी की थी । उन्होंने कहा कि हमे अपनी भारतीय संस्कृति पर गर्व करना चाहिए और हर्ष उल्लास के साथ पर्व मनाया जाना चाहिए। यह पर्व हमारी संस्कृति को मजबूत बनाते हैं मुख्य अतिथि समाजसेवी मीनू चोपड़ा व अध्यक्ष ममता शर्मा ने भी नव वर्ष की शुभकामनायें दी । राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया।