पीएम स्वनिधि अंतर्गत, लंबित आवेदनों के निस्तारण हेतु तेजी से हो कार्यवाही- नगर आयुक्त
— Saturday, 21st October 2023पी डी डुडा/ नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण की आपूर्ति समय से कराने के लिए अधिकारियों को कार्यवाही तेज करने के लिये कहा गया है, किसी प्रकार की परेशानी आवेदकों को ना हो इसका ध्यान रखने के लिए भी निर्देश दिए गए हैंl
पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के क्रम में कार्यवाही जारी है स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण वितरित किए जा रहे हैं जिसकी रफ्तार बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त द्वारा पी ओ डूडा संजय पथरिया तथा लीड बैंक मैनेजर केनरा बैंक को कड़े निर्देश दिये हैं l
प्रथम ऋण योजना (10000) जिसके लिए 56469 लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जा चुका है, द्वितीय ऋण योजना (20000) जिसके लिए 13731 लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराया जा चुका है, तृतीय ऋण योजना (50000) जिसके अंतर्गत 1092 लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया गया है, शेष आवेदकों को शीघ्र ही ऋण आपूर्ति कराई जाए इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए संबंधित बैंक तथा अधिकारियों को कहा गया है, नगर आयुक्त लगातार कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैंl
पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाने के लिए अधिक से अधिक जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए भी प्लान बनाते हुए कार्य करने के लिए कहा गया हैl लंबित आवेदनों को अविलंब निश्तरित करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं, किसी भी लाभार्थी को आवेदन पत्र वापस न दिए जाए इसका विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया हैl
अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने हेतु कार्यवाही पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक जोर दे रहे हैं, नगर आयुक्त द्वारा बताया गया की शासन द्वारा 31 दिसंबर 2023 दिनांक लक्ष्य पूर्ति हेतु दी गई है, जिसके क्रम में तेजी से कार्य चल रहा हैl