यूपी के युवा को यूनिसेफ इंडिया ने दिया मोस्ट वैल्युएबल यू रिपोर्ट अवार्ड, उत्तर प्रदेश का बढ़ाया मान।

यूनिसेफ के युवाह प्लेटफार्म के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नई दिल्ली स्थित यूनिसेफ इंडिया मुख्यालय में जश्न समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के बागपत के 21 वर्षीय युवा अमन कुमार को यूनिसेफ इंडिया ने मोस्ट वैल्युएबल यू रिपोर्टर घोषित कर सम्मानित किया। यू रिपोर्ट इंडिया के राष्ट्रीय प्रबंधक अभिषेक बुजोर बरुआ और यूथ इंगेजमेंट ऑफिसर अमितायुष प्रियदर्शी के कर कमलों से यह सम्मान प्रदान किया गया। राष्ट्रीय महत्व का यह अवार्ड देश के पांच चुनिंदा युवाओं को प्रदान किया गया जिसमें यूपी के अमन ने अपना स्थान बनाकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

यूनिसेफ इंडिया के यू रिपोर्ट प्लेटफार्म से 28 लाख 86 हजार से अधिक भारतीय युवा जुड़े है जो कौशल विकास, शैक्षिक जागरूकता, कैरियर मार्गदर्शन, मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय देते है। यू रिपोर्ट इंडिया को वर्ष 2019 में लॉन्च किया गया था और इसके माध्यम से लाखों युवाओं ने जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण, शिक्षा, जल, स्वच्छता, बाल अधिकार, रोजगार आदि मुद्दों पर राय देकर अपनी आवाज बुलंद की।

यूनिसेफ के मोस्ट वैल्युएबल यू रिपोर्टर बने अमन कुमार द्वारा कॉन्टेस्ट 360 नाम से एक वेबसाइट संचालित कर देशभर के लाखों युवाओं को कैरियर अवसरों और शैक्षिक संसाधनों की जानकारी दी जाती है। वह एक फोटोग्राफर, लेखक, विचारक, वक्ता, सामाजिक उद्यमी, नवाचारक के रूप में भी जाने जाते है। मिशन लाइफ आधारित पुस्तक चूज लाइफ भी लिख चुके है। अमन को सामाजिक विकास के क्षेत्र में भागीदारी के लिए शिक्षा रत्न सम्मान, यंग ट्रांसफार्मर अवार्ड, एकता पुरुस्कार, गुरु शिरोमणि अवार्ड, नीरा अमृत सम्मान सहित विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया जा चुका है।

यू रिपोर्ट से जुड़ने का आह्वान:
अमन ने कहा कि देश के युवाओं को यूनिसेफ इंडिया के यू रिपोर्ट प्लेटफार्म से जुड़कर विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कर अपने व्यक्तिगत विकास हेतु कार्य करना चाहिए जिसके लिए यू रिपोर्ट द्वारा प्रमाण पत्र, प्रोत्साहन उपहार, यू प्वाइंट आदि भी प्रदान किए जाते है। सभी प्रमुख सोशल मीडिया पर यू रिपोर्ट पेज को मैसेज भेजकर अथवा व्हाट्सएप नंबर 9650414141 पर मैसेज भेजकर इस प्लेटफार्म से जुड़ सकते है।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook