आपस में सो रहे दो यूवको ने मजाक मजाक में चलाई गोली एक की हुई मौत
— Wednesday, 19th May 2021हापुड़ थाना क्षेत्र के असौदा गांव में बिहार के एक नौकर से मजाक के दौरान अचानक एक अन्य सहयोगी की जांघ से निकली गोली निकल गई. घायलों को देर रात मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अत्यधिक रक्तस्राव के कारण युवक की मौत हो गई.आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव असौदा निवासी एक व्यक्ति का गांव के पास पेट्रोल पंप है. इधर, बिहार के किशनगंज निवासी कासिम गांव असौदा निवासी संजय के यहां काम करता था. मंगलवार की रात को दोनों युवक पेट्रोल पंप के पास बने कमरे में मौजूद थे।
साथ में सो रहे एक अन्य युवक ने बताया कि देर रात दोनों आपस में मजाक कर रहे थे. गोली लगने के दौरान संजय तमंचा के साथ थे। गोली कासिम की जांघ में लगी। गोली की आवाज जैसे ही पास वाले लोगो ने सुनी सभी मौक़े पर पहुंच गए। पीड़ित को पास वाले मेरठ शहर के एक अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहां अत्यधिक खून बहने से कासिम की मौत हो गई। पुलिस ने संजय के खिलाफ फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।