जिला कारागार से पैरोल पर छूटे दो बंदी फरार, 15 को मिल चुकी है जमानत।
— Thursday, 11th November 2021ग्रेटर नोएडा। जिला जेल के कुछ बंदियों को कोरोना काल में पैरोल पर रिहा किया गया। सभी की पैरोल की अवधि 15 नवंबर तक खत्म हो रही है। इससे पहले जिन कैदियों की पैरोल खत्म हो चुकी है उनमें से दो कैदी फरार हो चुके हैं। इनके बारे में जेल प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है।
जिला जेल अधिकारियों ने बताया कि दूसरी लहर के दौरान कई कैदियों के परिवार कोरोना की चपेट में आ गए. इस दौरान कोर्ट के आदेश के बाद 27 बंदियों को अलग-अलग तारीखों पर पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। केवल 4 कैदी पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद वापस लौटे हैं। वहीं, 15 कैदियों ने मामलों का प्रतिनिधित्व कर कोर्ट से जमानत ले ली है। एक कैदी गाजियाबाद जेल में बंद है, जबकि कुछ पैरोल के दौरान आपराधिक वारदात को अंजाम देकर फिर से जेल पहुंच गए हैं। 6 कैदियों की पैरोल अवधि भी 15 नवंबर तक पूरी की जा रही है। इन कैदियों के पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद जेल में होने की खबर है।