नॉएडा में निर्माणाधीन ईमारत गिरने से दो मजदूरों की मौत।
— Tuesday, 16th November 2021नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-2 में एक व्यावसायिक इमारत के बेसमेंट की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. इनमें से एक मजदुर की पहचान पश्चिम बंगाल के रहने वाले अतुन दास के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मजदुर की पहचान नहीं हो पाई है।
हादसे के बाद मजदूर ठेकेदार सहित मजदूर मौके से फरार हो गया। इमारत के मालिक गुरप्रीत सिंह अनिवासी भारतीय हैं। वह अमेरिका में रहता है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-2 में ए-35 बेस्ट च्वाइस नाम का एक व्यावसायिक भवन है। इसमें कई कंपनियों के कार्यालय हैं। भवन के बेसमेंट में निर्माण कार्य चल रहा था। जिसका अनुबंध राजन उर्फ राजू के साथ था। राजू तीन मजदूरों के साथ काम कर रहा था।
सोमवार रात करीब आठ बजे बेसमेंट में दीवार के लिए बार बांधने का काम किया जा रहा था. अचानक बगल की दीवार गिर गई। जिसमें दो मजदूर दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मी ने शोर मचाया। पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को दीवार के नीचे से खींचकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनमें से एक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी अटुंडास के रूप में हुई है। वह सेक्टर-50 स्थित नियो अस्पताल के पास रहता था। उधर, तहसीलदार व अन्य अधिकारी देर रात मौके पर पहुंचे।