हिजाब को लेकर गाजियाबाद में प्रदर्शन करती दो युवती गिरफ्तार, खुफिया विभाग जांच में जुटा
— Wednesday, 16th February 2022हिजाब विवाद को लेकर खोड़ा में प्रदर्शन के सिलसिले में पुलिस ने मंगलवार को लड़की समेत दो से पूछताछ की. फुटेज के आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विरोध में स्थानीय लोग भी शामिल थे। उधर, खुफिया विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि प्रदर्शन के पीछे किसी का हाथ है या नहीं. खोड़ा थाना के एसएचओ बृजेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि रविवार को खोड़ा में हुए प्रदर्शन में एक होटल संचालक समेत करीब 20 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है. पुलिस ने विरोध प्रदर्शन की वीडियोग्राफी की थी, जिससे अज्ञात महिलाओं और पुरुषों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने दो आरोपित इमरान और मुस्कान निवासी खोड़ा की पहचान कर पूछताछ की है। बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रदर्शनकारी स्थानीय हैं. प्रदर्शनकारी जो भी हों, वीडियो के आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। एसएचओ ने कहा कि अन्य की पहचान होने के बाद जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।