28 लाख की सोने की असली राख दिखाकर की ठगी, दो गिरफ्तार
— Friday, 21st January 2022शहर की पुलिस व सर्विलांस टीम ने कैलभट्ट से धूल में काली रंग मिलाकर असली सोने की राख दिखाकर सुनार बेचने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 28 लाख रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन, 10 फर्जी सिम, 5 फर्जी आधार कार्ड बरामद किए हैं. एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि नगर पुलिस व सर्विलांस टीम ने फजलुर रहमान निवासी फूलगढ़ मदरसा, हापुड़ हॉल निवासी सुभाष मोहल्ला भजनपुरा दिल्ली और मुर्दानगर निवासी रहीसूदीन को गिरफ्तार किया.
पूछताछ के दौरान फजलुर ने बताया कि उसने भोपाल में अपने ट्रस्ट में एक सुनार को लिया और असली सोने की राख का नमूना दिखाकर सुनार के साथ सौदा किया। इसके बाद अपने साथी रहीसुद्दीन को बुलाकर जमीन की धूल में काला रंग मिलाकर असली जैसा बना दिया। इसके बाद 12 किलो धूल को असली बताकर भोपाल के विशाल नाम के एक सुनार को 28 लाख रुपये में बेच दिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग राज्यों में सुनारों से ठगी की है. आरोपी पुलिस से बचने के लिए फर्जी आधार कार्ड, फर्जी सिम, चोरी के मोबाइल रखता था। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.