राम मन्दिर की विजय यात्रा पर कोठारी बन्धुओं को श्रृद्धांजलि कार्यक्रम एवं सत्याग्रही राम सेवकों का अभिनंदन

गाजियाबाद। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में नेहरू नगर स्थित भाजपा मुख्यालय पर 14 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे राम मंदिर की विजय यात्रा के उपलक्ष में कोठारी बंधुओं का श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं राम सेवक सत्याग्रहियों का अभिनंदन किया जाना तय हुआ है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तत्वधान में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष में पूरे देश में दीपोत्सव का सा माहौल प्रतीत होने वाला है। सभी देशवासी इस अलौकिक दिन को यादगार बनाने में अपने कर्तव्य धर्म के माध्यम से प्रत्यक्षरूप से कोई ना कोई कार्य करना चाहता है उसी के परिणाम स्वरूप महानगर कार्यालय पर सभी की आहुति इस पुनीत कार्य में जोड़नेके उद्देश्य से सुंदरकांड और राम भक्तों का सम्मान अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में समस्त जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। राम जन्मभूमि के सत्याग्रह में अपनी सहभागिता से अपने आप को गौरवान्वित करने वाले प्रमुख रामसेवको को अभिनंदन के लिए भाजपा कार्यालय पर आमंत्रित किया गया है । जिनमें से
पूर्व मंत्री बालेश्वर त्यागी,बलदेवराज शर्मा,स्वoजगुल किशोर ( पूर्व पार्षद )सुपुत्र श्री जयकमल अग्रवाल,रमेश चंद तोमर,स्वo लाल बुद्ध प्रकाश गर्ग, सुपुत्र श्री वेदप्रकाश गर्ग खादी वाले,अरविंद चौधरी,विजय मेंदी वाले,स्वo अंबा प्रसाद बंसल सुपुत्र विजय बंसल, स्वoराजकुमार गोयल भटटे वाले सुपुत्र दिनेश गोयल,अनिल स्वामी ( पूर्व पार्षद ) स्वo तेलूराम कंबोज ( पूर्व महापौर ), स्वo मुकेश त्यागी ( पूर्व पार्षद) पत्नि रेखा त्यागी
,डॉ० एसएन मिश्रा सुपुत्र डॉ० अशोक मिश्रा, सुनील शर्मा ( विधायक साहिबाबाद ) उमेश गर्ग, प्रदीप चौहान
राजीव शर्मा, स्वoश्याम सुंदर मल्होत्रा, सुपुत्र श्री वीरेन्द्र मल्होत्रा स्वo बुद्धदेव शर्मा
सुपुत्र कमल किशोर शर्मा,राजेश पाल ( पूर्व पार्षद ),मदन लाल चडडा, सुभाष नेगी राजीव अग्रवाल,राम अवतार गुप्ता,स्वo रामगोपाल गर्ग सुपुत्र संजय गर्ग,पुष्पा गुप्ता गगन अरोरा, राकेश चावला,धर्मपाल, ओमप्रकश शास्त्री, अरविंद भारतीय,बुद्ध गोपाल,डॉ० केशव त्यागी,नवीन सिंघल, मनोज शर्मा,अमर दत्त शर्मा,राकेश दादू, अशोक भारतीय,नवीन सिंघल, नीरज चावला, राकेश चावला,प्रविण सिंघल, सुनील सिंघल, चन्द्रशेखर, राजीव गुप्ता,सुनील,पवन, स्वo भारत भूषण,कलुआ कश्यप,संजीव मित्तल, अश्विनी बत्रा,जय भगवान गर्ग,भोपाल यादव,स्वo ओमप्रकश जोशी ( पूर्व पार्षद)सुपुत्र केवल जोशी,स्वo रूपलाल शर्मा एवं स्वo स्वदेशी कुमारी सुपुत्र धनश्याम शर्मा स्वo मास्टर जयंती प्रसाद सुपुत्र डॉ० अतुल गुप्ता
स्वo सुंदर भटटे वाले आदि के नाम प्रमुख हैं।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook