नियमों के विरुद्ध चल रहे वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्यवाही।
— Saturday, 10th April 2021गाजियाबाद की यातायात पुलिस बहुत दिनों से चेकिंग अभियान निरंतर चला रही है आज भी गाजियाबाद यातायात पुलिस ने पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में अवैध रूप से चल रहे और नियमों के विरुद्ध चल रहे वाहनों पर शिकंजा कसा पुलिस ने आज तीन सवारी काली फिल्म दोषपूर्ण नंबर प्लेट मोडिफाइड साइलेंसर बिना परमिट के विरुद्ध चल रहे वाहनों के चालान किए।
यातायात पुलिस ने आज तीन सवारी के 9 वाहनों के चालान किए काली फिल्म के 7 वाहनों के चालान किए दोषपूर्ण नंबर प्लेट के 26 वाहनों के चालान किए होटल और मोडिफाइड साइलेंसर के 28 वाहनों के चालान किए बिना परमिट के कुल 4 वाहनों के चालान किए कोविड-19 अधिनियमों के अंतर्गत बिना मास्क लगाए 9 लोगों के चालान किए जिसमें 1400 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद में पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 1294 वाहन चालकों के चालान करते हुए 105000 रुपए का समन शुल्क वसूल किया और कई वाहनों को सीज भी किया गया।