आज साहिबाबाद विधानसभा के ग्राम पसौंडा संगम बैंकट हॉल में साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष कुर्बान अली द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान का आयोजन हुआ

आज साहिबाबाद विधानसभा के ग्राम पसौंडा संगम बैंकट हॉल में साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष कुर्बान अली द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान का आयोजन हुआ । जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चौधरी रामपाल सिंह ने की । व कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय महासचिव अरुण चौधरी भुल्लन ने किया । इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव चौधरी तेजपाल सिंह ने राष्ट्रीय लोकदल को किसान , कमेरे, मजदूर , नौजवान व अल्पसंख्यक समाज का सच्चा हितैषी बताया और लोगों से राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण करने का आवाहन किया । इस मौके पर सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चेयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी व जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी ने भारी संख्या में लोगों को सदस्यता दिलवाई । वह बताया केंद्रीय मंत्री माननीय जयंत चौधरी अपने मंत्रालय में आज स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का काम कर रहे हैं । और इस सदस्यता अभियान के माध्यम से लाखों लोग राष्ट्रीय लोकदल से जुड़ रहे है । क्षेत्रीय महासचिव अरुण चौधरी भुल्लन व क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रोफेशनल मंच अरुण ढैया ने बताया आने वाले समय में राष्ट्रीय लोकदल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में बड़े कार्यक्रम करने जा रहा है । इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव चौधरी तेजपाल सिंह , जिला अध्यक्ष रामपाल चौधरी , प्रदेश अध्यक्ष चैयरमैन अमरजीत सिंह बिड्डी , क्षेत्रीय महासचिव वरुण चौधरी भुल्लन , क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रोफेशनल मंच अरुण ढैया , जिला महासचिव दीपू शर्मा , सुशील सैनी , कुर्बान अली विधानसभा अध्यक्ष , डॉक्टर हारून , तारीख चौधरी , हाजी अनीस अहमद ,बबलू सिंह , ब्रह्म सिंह ,तस्लीम चौधरी ,जमील अहमद, साजिद , मनोज कुमार शर्मा , प्रवेश चौधरी , शौकीन, जाहिद , कुर्बान चौधरी , मासूम अली ,मुस्तफा सैफी ,अनस, राहुल ,इम्तियाज खान , मोहम्मद सैफी, मोहम्मद नदीम , नूरुद्दीन , नावेद राव , निषाद , इकरार , इरफान अली , मुस्तकीम आदि लोग उपस्थित रहे ।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook