सिगरेट का कर्ज चुकाने के लिए दो छात्र लुटेरे बन गए।
— Friday, 12th November 2021छह नवंबर को छात्रों ने कस्बा रोड स्थित एक रेडीमेड गारमेंट शोरूम के मालिक से लूटपाट की थी. बीड़ी और सिगरेट के 2200 रुपये देने के लिए लूट को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ लिया है। इनके पास से स्कूटी, 6900 रुपये, एटीएम कार्ड और पिस्टल बरामद किया गया है.
एसपी देहात डॉ. इराज राजा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की गयी. सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार रात लूट में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम पुनीत उर्फ काला और निखिल उर्फ काला निवासी ग्राम शाहपुर बताया। पुनीत 11वीं कक्षा में और निखिल 12वीं कक्षा में पढ़ता है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों बीड़ी और सिगरेट पीते हैं। छात्रों ने बताया कि तीन महीने से गांव की दुकान से 22 सौ रुपये के कर्ज पर बीड़ी और सिगरेट पी रहे थे. दुकानदार लगातार पैसे जमा कर रहा था। लूटने के बाद दुकानदार को पैसे दे दिए। छात्रों ने बताया कि व्यवसायी ने मनोज अग्रवाल को पिस्टल दिखाकर लूट लिया था.