पर्यावरण को अनुकूल बनाने के लिए भागीरथ पब्लिक स्कूल में ग्रीन दिवाली मनाने का उठाया बीड़ा
— Thursday, 24th October 2024भागीरथ पब्लिक स्कूल की ओर से दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को लोगों को पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया गया जिसमें भागीरथ पब्लिक स्कूल के विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा राजनगर एक्सटेंशन की वी० वी० आई० पी ०सोसाइटी में एक रैली का आयोजन किया गया इस आयोजन में विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें लोगों को इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का संदेश दिया गया इस संदेश के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोगों को बताया कि आप नियमित पटाखे जलाने से बचें ।इसके बजाय हरे रंग के पटाखे जलाएं अपने घर को सजाने के लिए मिट्टी के दीए जलाएं ।बिजली बचाने के लिए सोलर लाइट और ऑगेर्निक रंगोली का इस्तेमाल करें। इस मुहिम के अवसर पर भागीरथ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अल्पना श्रीवास्तव जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस आधुनिक युग में ग्रीन दीवाली मनाना बहुत जरूरी है क्योंकि हम प्रकृति के विनाश के कगार पर खड़े हैं। वनों की कटाई ,अत्यधिक जनसंख्या और हमारे खनिज संसाधनों के दोहन से पृथ्वी का तापमान तेजी से बढ़ रहा है ।जिससे पृथ्वी पर कई जगह रहने लायक नहीं रह जाएगी इसलिए जरूरी है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और हरित दिवाली मनाने का संकल्प ले ।
इसी अवसर पर विद्यालय के निदेशक महोदय श्री अमिताभ स्कूल जी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती को अच्छी स्थिति में छोड़े और हरित पहल को दिवाली के जश्न तक सीमित नहीं रख रखें बल्कि समय-समय पर हमें पर्यावरण को बचाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाने चाहिए, यह हमारे छोटे-छोटे कदम निश्चित रूप से बच्चों के भविष्य पर फर्क डालेंगे।