श्री अमरनाथ दूधेश्वर बर्फानी बाबा सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी 12वां भंडारा
— Saturday, 24th June 2023श्री अमरनाथ जी यात्रा पर पिस्सू टॉप पर लगने वाले भंडारा जो 1 जुलाई 2023 से 31 अगस्त 2023 तक लगातार शिव भक्तों की सेवा में रहेगा इस संस्था की स्थापना संस्थापक श्री सुभाष छाबड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कमल किशोर महामंत्री श्री राकेश गुसाईं भंडारा प्रभारी श्री हरि मेहता जी मुख्य सेवक धर्मपाल कुकरेजा बिट्टू चौधरी महेश जी मनीष गिरी जी द्वारा 14 साल पहले रखी गई थी बीच में 2 वर्ष करो ना कॉल की वजह से भंडारा में नहीं लग पाया इस बार 12वा गाजियाबाद के लोगों के सहयोग से लगने जा रहा है संस्था के मुख्य संरक्षक श्री महंत नारायण गिरी जी श्री धर्मपाल गर्ग जी सुपारी वाले महंत श्री महेश वशिष्ट जी श्री विजय गिरी जी अध्यक्ष श्री कुमुद गर्ग जी हिमांशु पारेश्वर शुभम मेहता नवनीत छाबड़ा राजू छाबड़ा अशोक नागपाल देवेंद्र अरोड़ा संजय गर्ग सुनील कक्कड़ प्रमुख सेवादार कुलदीप चौधरी, महेश कुमार, बिट्टू बजाज, अनिकेत, अंश कौशिक, वैभव अग्रवाल, सुनील कुमार पिंटू रमेश जी पंडित प्रमोद शर्मा ।और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे