कोरोना संक्रमण को मात दे चुके डायबिटिक मरीजों के लिए इस बार ब्लैक फंगस बड़ी मुसीबत।
— Sunday, 13th June 2021कोरोना संक्रमण से उबर चुके मधुमेह के मरीजों के लिए इस बार काला फंगस खुद को बड़ी समस्या के रूप में पेश कर रहा है। ग्यारहवें मरीज की शनिवार को संक्रमण से मौत हो गई। तीन में संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल 65 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले में काले फंगस के 81 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से 16 मरीज भर्ती हैं। अन्य मरीजों का इलाज घर से ही किया जा रहा है। इनमें से 60 से ज्यादा मरीजों को रोजाना एम्फोटेरेसिन-बी के इंजेक्शन की जरूरत होती है।
सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि 81 मरीजों की सूची शासन को भेज दी गई है. वरिष्ठ अधिकारियों ने इंजेक्शन बढ़ाने का आश्वासन दिया है। शनिवार को जिले में 75 इंजेक्शन भी मिले। शाम सात बजे डॉक्टर के पर्चे पर मरीजों को परिजनों के सुपुर्द किया गया। सीएमओ ने कहा कि उसने मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बात की है। जिसमें कहा गया है कि अगर मरीज के फंगस को नियमित रूप से साफ किया जाए तो कम इंजेक्शन की जरूरत पड़ती है.
20 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 29 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए। लगातार दूसरे दिन कोई मौत नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। जिले में अब तक 457 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 55,419 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 54,671 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 275 मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं और होम आइसोलेशन में हैं।